पटेढ़ी बेलसर, वैशालीः मुजफ्फरपुर के अखाड़ा घाट स्थित राम-जानकी मंदिर के महंत की गुरुवार को गोली मार कर हत्या कर दी गयी. महंत अपने चार साथियों के साथ स्कॉर्पियो से मुजफ्फरपुर जा रहे थे.
ओपी क्षेत्र के जारंग रामपुर मदरना रोड पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी, जिससे उनकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. हत्या का कारण जमीन विवाद बताया गया है. महंत शशि भूषण प्रसाद सिंह उर्फ शशि भूषण दास वैशाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के अदलपुर के निवासी थे.
मृतक को काफी करीब से गोली मारी गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, बाइक पर सवार चार अपराधी पहले से श्यामपुर नहर के पास घात लगाये बैठे थे.