10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब महंगी और कंप्यूटर, सेलफोन डीवीडी सस्ते होंगे

रांची: राज्य मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को गरीबों को धोती-साड़ी-लुंगी और चीनी देने की योजना की स्वीकृति दी. शराब पर उत्पाद कर बढ़ा दिया. इससे शराब महंगी होगी. वहीं यूपीएस को छोड़ कर कंप्यूटर, सेलफोन, डीवीडी, वायरलेस आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर वैट 10 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया. इससे ये उपकरण सस्ते होंगे. कैबिनेट […]

रांची: राज्य मंत्रिपरिषद ने गुरुवार को गरीबों को धोती-साड़ी-लुंगी और चीनी देने की योजना की स्वीकृति दी. शराब पर उत्पाद कर बढ़ा दिया. इससे शराब महंगी होगी. वहीं यूपीएस को छोड़ कर कंप्यूटर, सेलफोन, डीवीडी, वायरलेस आदि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर वैट 10 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया. इससे ये उपकरण सस्ते होंगे. कैबिनेट ने बैटरी, टायर, ट्यूब, ट्रक आदि के बॉडी को छोड़ कर शेष मोटर पार्ट्स पर टैक्स की दर 10 से घटा कर पांच प्रतिशत कर दिया. सिनेमा घरों को मनोरंजन कर में छूट देने का फैसला किया. सेविका व सहायिका का मानदेय बढ़ा दिया.

चुनाव कार्य में मरनेवाले कर्मचारियों के आश्रितों को 10 के बदले 20 लाख रुपये मुआवजा देने का फैसला किया. इसका लाभ 2014 लोकसभा चुनाव में मरनेवाले कर्मचारियों के परिजनों को भी मिलेगा.

साल में दो बार सस्ती दर पर कपड़ा

कैबिनेट के फैसले के तहत बीपीएल परिवारों को अब साल में दो बार सस्ती दर पर कपड़ा उपलब्ध कराया जायेगा. प्रति माह दो-दो किलो चीनी मिलेगी. सरकार जनवितरण प्रणाली की दुकान से दी जानेवाली चीनी पर प्रति किलोग्राम 19.57 रुपये सब्सिडी देगी. बैठक में आंगनबाड़ी सेविकाओं का मानदेय 3700 से बढ़ा कर 4450 रुपये और सहायिका का मानदेय 1850 रुपये से बढ़ा कर 2600 रुपये प्रति माह करने का फैसला लिया गया.

रामगढ़ बना न्यायिक जिला

मंत्रिपरिषद ने एनसीसी कैडेट्स का प्रोत्साहन भत्ता 75 रुपये से बढ़ा कर 95 रुपये और इंस्ट्रक्टर का 80 रुपये से बढ़ा कर 100 रुपये करने का फैसला लिया. देवघर स्थित बीआइटी एक्सटेंशन सेंटर के अवधि विस्तार पर सहमति के साथ उसके आधारभूत संरचना के निर्माण के लिए 6.83 करोड़ रुपये देने का फैसला लिया. रामगढ़ जिला को न्यायिक जिला बनाने का फैसला लिया. अब यहां जिला जज स्तर के न्यायिक अधिकारी बैठेंगे.

पथ निर्माण का काम स्टेट हाइवे अथॉरिटी को

कैबिनेट ने आम्रपाली कोल ब्लॉक के लिए लातेहार-बालूमाथ पथ के निर्माण का काम स्टेट हाइवे अथॉरिटी को देने का फैसला लिया है. 29 किमी लंबी इस सड़क के निर्माण पर 180 करोड़ रुपये खर्च होंगे. यह राशि कोयला कंपनी देगी. एनटीपीसी के लिए हजारीबाग- बड़कागांव-टंडवा-खलारी-बीजूपाड़ा तक 115 किमी लंबी सड़क निर्माण का काम भी स्टेट हाइवे अथॉरिटी को दिया. सड़क निर्माण पर होनेवाला 492 करोड़ रुपये का खर्च एनटीपीसी वहन करेगी.

सिनेमाघरों को करों में छूट

कैबिनेट ने शहरी क्षेत्र में सिनेमाघरों को लगनेवाले 16 प्रतिशत के कंपाउंडिंग टैक्स को घटा कर आठ प्रतिशत, अर्धशहरी क्षेत्र में 11 प्रतिशत कंपाउंडिंग टैक्स को घटा कर पांच प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्र में कंपाउंडिंग टैक्स को छह प्रतिशत से घटा कर दो प्रतिशत करने का फैसला लिया. रांची, धनबाद और जमशेदपुर के मल्टीप्लेक्स को टैक्स में छूट नहीं मिलेगी. इन शहरों में पहले की तरह 40 हजार रुपये सप्ताह की दर से मनोरंजन कर लगेगा. दूसरे शहरों के मल्टीप्लेक्स पर 25 हजार रुपये प्रति सप्ताह की दर से मनोरंजन कर लगेगा.

शराब पर उत्पाद कर बढ़ाया

मंत्रिपरिषद ने शराब पर उत्पाद कर बढ़ाने का फैसला लिया. अब 25 डिग्री स्ट्रेंथ के ह्विस्की, ब्रांडी, बोदका आदि पर उत्पाद कर 30 रुपये प्रति एलपी लीटर के बदले 70 रुपये प्रति एलपी लीटर लगेगा. मध्यम दरजे के भारत निर्मित विदेशी शराब पर उत्पाद कर 50 रुपये एलपी लीटर से बढ़ा कर 90 रुपये एलपी लीटर किया गया है. उत्तम क्वालिटी पर उत्पाद कर 80 रुपये के बदले 110 रुपये प्रति एलपी लीटर लगेगा. माइल्ड बीयर पर आठ रुपये के बदले 15 रुपये बल्क लीटर, स्ट्रॉंग बीयर पर 10 रुपये के बदले 15 रुपये और सुपर स्ट्रांग बीयर पर 18 रुपये बल्क लीटर के बदले 20 रुपये उत्पाद कर लगेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें