सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी की वर्तमान संकट पर एकबार फिर वामपंथी ‘लाल’ हो उठे. संकट दूर करने व विकास के लिए अविलंब सिलीगुड़ी नगर निगम एवं सिलीगुड़ी महकमा परिषद चुनाव की मांग को लेकर आज वामपंथी सड़क पर उतरे.
दाजिर्लिंग जिला वाममोरचा के बैनर तले आज से शहर में हस्ताक्षर अभियान शुरु किया गया. साथ ही हिल कार्ट रोड स्थित पार्टी मुख्यालय अनिल विश्वास भवन के सामने से विशाल रैली निकाली गयी. प्रदर्शनकारियों के नेतृत्व कर्ता व वाममोरचा दाजिर्लिंग जिला इकाई के संयोजक अशोक नारायण भट्टाचार्य एवं माकपा के वरिष्ठ नेता जीवेश सरकार की अगुवाई में रैली शहर के प्रमुख मार्गो का परिभ्रमण किया. श्री भट्टाचार्य ने शहरवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि सिलीगुड़ी नगर निगम बोर्ड पर कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस गठबंधन के बाद से ही सिलीगुड़ी क्षेत्र का विकास एवं नागरिक परिसेवा पूरी तरह ठप्प हो चुका है. सिलीगुड़ी में संकट दिन-पर-दिन गहराता जा रहा है.
उन्होंने कहा कि सिलीगुड़ी की यह दुरगति की वजह कांग्रेस व तृणमूल कांग्रेस की नाटकीय राजनीति है. जीवेश सरकार ने कहा कि जनहित मुद्दों को लेकर दाजिर्लिंग जिला वाममोरचा द्वारा विभिन्न तरीकों से आंदोलन लगातार जारी रहेगा. आज के प्रदर्शन के दौरान वाममोरचा के घटक दल के नेता सीपीआइ के उज्जवल चौधरी, आरएसपी के विकास सेन राय, एआइएफबी के अनिरुद्ध बोस, निगम में विरोधी दल के नेता नुरुल इस्लाम सिलीगुड़ी महकमा परिषद के पूर्व सभाधिपति पास्केल मिंज समेत बड़ी संख्या में वाम मोरचा के युवा, छात्र व महिला मोरचा के नेता, कार्यकर्ता व समर्थक शामिल हुए.