पूर्वजों की जमीन बचाने के लिए परिजनों संग
गिरिडीह : मुफस्सिल थाना अंतर्गत बजटो पंचायत के कुम्हरगड़िया के प्लॉट नंबर 61 में पूर्वजों की जमीन बचाने के लिए पूर्व नक्सली मनोज यादव ने अपने परिवार के संग अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. इस दौरान उन्होंने डीसी के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में कहा कि उन्होंने तत्कालीन मुख्यमंत्री के समक्ष 2001 को आत्मसमर्पण किया था. समर्पण के दौरान सरकार ने यह घोषणा कर रखी थी कि उन्हें इंदिरा आवास, सुरक्षा की गारंटी व पांच लाख का पैकेज दिया जायेगा, लेकिन अब तक उन्हें कुछ नहीं मिला है.
कहा कि कुम्हरगड़िया के प्लॉट नंबर 61 में उनके साथ-साथ पांच-छह और किसानों की दस एकड़ जमीन है. यह जमीन पूर्वजों की है और लोग खेतीबारी कर अपना गुजर-बसर कर रहे हैं. कुछ आदिवासियों की नजर उनकी जमीन पर पड़ गयी है और उक्त जमीन को लोग हड़पना चाह रहे हैं, जबकि यहां के 75 फीसदी लोग जमीन पर खेती कर अपना जीविकोपाजर्न करने में लगे हैं. उन्होंने डीसी से समुचित न्याय देने की गुहार लगायी है. धरना देने वालों में उनके अलावा भुखल राउत, मेघन महतो, केशो महतो, सोना महतो, एतवारी महतो, गांगो मंडल, हिरिया देवी, कौशल्या देवी, सविता देवी, लक्ष्मी देवी, भुवनेश्वरी देवी, रीना देवी, गुलाबी देवी आदि शामिल हैं