19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समाज से गायब हो रही ईमानदारी

झूठ और अत्याचार की बुनियाद पर खड़ी चमकती इमारत के बारे में, जब लोगों को हकीकत मालूम पड़ती है तो उनके दिलों को गहरी चोट पहुंचती है. विश्वास, संबंध, कर्तव्य सभी पर जबरदस्त आघात पहुंचता है. यही आघात कई लोगों को शिखर से शून्य तक पहुंचा देता है, तो किसी को शून्य से शिखर तक. […]

झूठ और अत्याचार की बुनियाद पर खड़ी चमकती इमारत के बारे में, जब लोगों को हकीकत मालूम पड़ती है तो उनके दिलों को गहरी चोट पहुंचती है. विश्वास, संबंध, कर्तव्य सभी पर जबरदस्त आघात पहुंचता है. यही आघात कई लोगों को शिखर से शून्य तक पहुंचा देता है, तो किसी को शून्य से शिखर तक. विडंबना की बात यह है कि उस चमकती इमारत, जिसकी बुनियाद ही झूठ और अत्याचार से बनी हो, उलझन से बचने के लिए उस पर कोई बात तक नहीं करता.

इस तरह की इमारत को बचाने के लिए न जाने कितने अनगिनत झूठ बोले जाते हैं. कोई सच को झूठ साबित करने में लगा है तो कोई झूठ को सच साबित करने में. ईमानदारी भारतीय समाज से धीरे-धीरे गायब होती जा रही है. जो भी हो, जिंदगी ज्यादा शांत, आनंदपूर्ण, सरल, मधुर व प्रीतिकर हो, इसके लिए एक बड़े सामाजिक सुधार की जरूरत है.

हरिश्चंद्र कुमार, डंडार कलां, पांकी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें