मुंबई:अभिनेत्री हुमा कुरैशी समलैंगिकों के समर्थन में आ गईं हैं. इसके लिए उन्होंने एक कविता ‘इश्क़ की इजाज़त’ में अपनी आवाज दी है. बताया जा रहा है कि एलजीबीटी कम्यूनिटी के लिए कार्य करने वाली हमसफ़र ट्रस्ट के सदस्य होने के नाते हिंदी फिल्म ‘उड़ान’ फेम देवयांशु और सत्यांशु सिंह ने हुमा को इस कम्यूनिटी का समर्थन करने का प्रस्ताव दिया और हुमा ने तुरंत इसके लिए हां कह दी.
समलैंगिक के संबंध में हुमा का मानना है कि प्रत्येक व्यक्ति को अपना जीवनसाथी चुनने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए. इससे पहले सेलिना जेटली द्वारा समलैंगिकों के समुदाय ‘एलजीबीटी’ कम्यूनिटी के समर्थन में वीडियो लॉन्च किया गया.
कुछ ही दिन पहले हुमा के बारे में एक चर्चा सुनने को मिली कि वो 2018 में शादी करेंगी. यह भविष्यवाणी एक एस्ट्रोलॉजर ने की. बताया जा रहा है कि हुमा पिछले दिनों जब इटली में थीं तो एक एस्ट्रोलॉजर ने उनके शादी की भविष्यवाणी की. गौरतलब है कि इससे पहले हुमा कुरैशी का नाम अनुराग कश्यप और शाहिद कपूर के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन फिर भी उन्होंने अभी तक किसी के साथ भी अपने रिश्ते का खुलासा नहीं किया.