मधुपुर: चार वर्ष से पाकिस्तान के लाहौर स्थित केंद्रीय कारा लाहौर में बंद मंगल सिंह के घर की तलाश में प्रशासन जुटी हुई है. इसे लेकर उपायुक्त ने पुलिस अधीक्षक समेत एसडीओ को अपने-अपने स्तर से मंगल सिंह के सत्यापन करने का निर्देश दिया है.
बताया जाता है कि लाहौर जेल में बंद मंगल सिंह, पिता सोधेन मरांडी के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड को पत्र लिखकर सत्यापन के लिए कहा है़ इसी आलोक में सहायक कारा महानिरीक्षक, कारा निरीक्षालय गृह विभाग रांची ने अपने पत्रंक संख्या 1082/27 मई 2014 के माध्यम से उपायुक्त देवघर व दुमका को मंगल सिंह के पता के सत्यापन के लिए कहा है़.
पत्र में मंगल सिंह का पता ग्राम गोपालपुर, पो रानीगंज, जिला देवघर या दुमका दर्शाया गया है़ उपायुक्त देवघर ने अपने पत्रंक संख्या 484 के द्वारा एसपी व दोनों अनुमंडल पदाधिकारी को पत्र लिखा है़ मधुपुर एसडीओ नंद किशोर लाल ने प्रखंड के सभी बीडीओ व सीओ को मंगल सिंह के सत्यापन के संबंध में पंचायत व रोजगार सेवक समेत अन्य कर्मियों को कहा है़ मंगल सिंह पाकिस्तान के लाहौर में बगैर पासपोर्ट के चार मई, 2011 से बंद है. मंगलवार को इस संबंध में सभी प्रखंड कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया.