9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राज़ील के मैच में लहराया तिरंगा

शोभन सक्सेना ब्राज़ील से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए ब्राज़ील में किसी भारतीय को पहचानना मुश्किल है क्योंकि उनमें से अधिकांश ब्राज़ीलियाई लगते हैं. ब्राज़ील और कैमरून के बीच सोमवार को ब्रासीलिया में खेले गए मैच को दौरान क़रीब 30 भारतीयों का एक दल स्टेडियम में मौजूद था. उनके हाथों में तिरंगा था और […]

ब्राज़ील में किसी भारतीय को पहचानना मुश्किल है क्योंकि उनमें से अधिकांश ब्राज़ीलियाई लगते हैं. ब्राज़ील और कैमरून के बीच सोमवार को ब्रासीलिया में खेले गए मैच को दौरान क़रीब 30 भारतीयों का एक दल स्टेडियम में मौजूद था.

उनके हाथों में तिरंगा था और वे ब्राज़ील का समर्थन कर रहे थे. इस दल में अधिकांश महिलाएं शामिल थीं जिन्होंने रंग बिरंगे भारतीय परिधान पहने हुए थे. ब्राज़ील के दर्शक भी उनमें खूब दिलचस्पी ले रहे थे.

जैसे ही मैच ख़त्म हुआ कुछ टीवी चैनल वाले भारतीय दल के पास गए और उनका इंटरव्यू लिया. इस दल में शामिल कुछ लोग तो ब्राज़ील में ही रहते हैं जबकि कुछ अपनी पसंदीदा टीम ब्राज़ील का सपोर्ट करने के लिए भारत से यहां आए हैं.

ब्राज़ील में भारतीयों की संख्या बहुत ज़्यादा नहीं है और केवल 450 परिवार ही यहां रहते हैं. ये लोग ब्राज़ील के समर्थक हैं और टीम के मैच देखने जाते हैं. साथ ही वे साओ पाउलो में भारतीय कला केंद्र में एकत्र होकर विशाल स्क्रीनों पर मैचों का आनंद उठाते हैं.

किसर किंग

गत चैंपियन स्पेन के विश्व कप की होड़ से बाहर हो जाने के बाद उसके कप्तान आइकर कैसियस की एक बार फिर विजेता ट्रॉफ़ी चूमने की हसरत पूरी नहीं हो पाएगी लेकिन विश्व कप में ‘किसर’ की भूमिका के लिए एक नया उम्मीदवार मिल गया है.

बेल्जियम के खिलाड़ी एक्सल विसल ने रविवार को रूस के ख़िलाफ़ 1-0 की जीत के बाद अपनी शख़्सियत के रूमानी पहलू का प्रदर्शन किया.

माराकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में अंतिम सीटी बजते ही विसल दर्शक दीर्घा में बैठी सुनहरे बालों वाली अपनी पत्नी राफ़ेला ज़ाबो के पास पहुंचे और उन्हें चूमने लगे.

जब यह जोड़ा आलिंगनबद्ध था उसी दौरान आस-पास मौजूद फ़ुटबॉल प्रशंसकों ने इस रूमानी दृश्य को अपने सेलफ़ोन में क़ैद कर लिया.

विश्व कप में खेल रहे कुछ खिलाड़ियों की पत्नियां भी अपने पतियों की तरह ख़ूब सुर्ख़ियां बटोर रही है. ज़ाबो ने भी रियो डी जेनेरो के सांबाड्रोम में नर्तकी वाले कपड़े पहनकर खूब धमाल मचाया था.

सुआरेज़़ पिज़्ज़ा

ख़ुद पर हंसने के मामले में इंग्लैंड का कोई सानी नहीं है. इंग्लैंड में एक नया पिज़्ज़ा लांच किया गया है जिस पर उरुग्वे के स्ट्राइकर लुई सुआरेज़ का चेहरा बनाया गया है.

सुआरेज़ ने इंग्लैंड के ख़िलाफ़ मैच में दो गोल किए थे. उरुग्वे ने यह मैच 2-1 से जीता था. इस हार के बाद इंग्लैंड की नॉकआउट में पहुँचने की उम्मीदें ख़त्म हो गई थीं.

इंग्लैंड और उरुग्वे के बीच मैच शुरू होने से पहले ही ‘हॉट उरुग्वाया’ को लांच किया जा चुका था.

इसमें काली मिर्च, काले जैतून, प्याज और हैम का इस्तेमाल किया गया है. इसमें इस्तेमाल की गई सामग्री को इस तरह सजाया गया है जिससे लिवरपूल के खिलाड़ी सुआरेज का चेहरा बनता है.

उरुग्वे से मिली हार और इटली को कोस्टा रिका से मिले झटके के बाद इंग्लैंड की पहले ही दौर में विश्व कप से विदाई तय हो गई थी.

कैसे-कैसे जतन

ब्राज़ील में विश्व कप देखने के लिए फ़ुटबॉल प्रेमियों ने कैसे-कैसे जतन किए हैं. कोलंबिया के सात लोगों के एक दल ने भी एक अनूठा तरीक़ा निकाला है.

इस दल में छह पुरुष और एक महिला है. कुइआबा में ये लोग एक व्यस्त जगह पर अपनी तीन कारों में कॉफी बेच रहे हैं. इस आइडिया को अमली जामा पहनाने के लिए उन्हें दो साल लगे और वे इक्वाडोर, पेरू और बोलीविया की 40 दिन की यात्रा के बाद ब्राज़ील पहुंचे.

इस दल में शामिल अधिकांश सदस्य कॉफ़ी के ही कारोबार से जुड़े हैं. ब्राज़ील आने के लिए हर सदस्य 2200 डॉलर ख़र्च कर चुका है. उनके हिसाब से विश्व कप होने तक प्रत्येक सदस्य को और 2000 डॉलर की ज़रूरत होगी.

वे उम्मीद कर रहे हैं कि कॉफ़ी बेचकर उनका गुजारा हो जाएगा. साथ ही वे उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी टीम भी टूर्नामेंट में आख़िर तक बनी रहेगी.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें