20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी कांग्रेस

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने घोषणा की कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के पक्षपतापूर्ण रवैये के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी. श्री चौधरी ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के साथ बैठक की और पूरी स्थिति की समीक्षा की. बैठक के बाद श्री चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष का […]

कोलकाता: प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने घोषणा की कि कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी के पक्षपतापूर्ण रवैये के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लायेगी.

श्री चौधरी ने विधानसभा में कांग्रेस विधायक दल के सदस्यों के साथ बैठक की और पूरी स्थिति की समीक्षा की. बैठक के बाद श्री चौधरी ने कहा कि अध्यक्ष का रवैया पक्षपातपूर्ण है. कांग्रेस विधायकों को बोलने व उन्हें जनता की आवाज उठाने का अवसर नहीं दिया जाता है, जबकि सदन विपक्ष का होता है. श्री चौधरी के बयान के कुछ देर बात ही कांग्रेस विधायक मनोज चक्रवर्ती विधानसभा में लघु व कुटीर उद्योग विभाग का बजट पर हो रही बहस में भाग ले रहे थे.

लेकिन तृणमूल विधायक द्वारा बार-बार टोका-टोकी करने से क्षुब्ध मनोज चक्रवर्ती अपनी सीट से अध्यक्ष की सीट की ओर चले गये और उनसे टोका-टोकी पर रोक लगाने की मांग करने लगे, लेकिन अध्यक्ष ने श्री चक्रवर्ती को अपनी सीट पर जाकर वक्तव्य रखने का अनुरोध करने लगे. बाद में अध्यक्ष के आचरण से क्षुब्ध होकर कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा की कार्यवाही से वाकआउट कर गये. वरिष्ठ विधायक डॉ मानस भुईंया ने आरोप लगाया कि उन लोगों को अपनी बातें कहने का मौका नहीं दिया जा रहा है. पूर्व मंत्री मनोज चक्रवर्ती वक्तव्य रख रहे थे. इसके बावजूद हस्तक्षेप किया जा रहा था.

दूसरी ओर, पंचायत मंत्री सुब्रत मुखर्जी ने विधानसभा में मनोज चक्रवर्ती के व्यवहार को विधानसभा की गरिमा का हनन करार देते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि यदि इस संबंध में कोई प्रस्ताव लाया जाता है, तो वह विचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें