– अधिवक्ता का धरना खत्म, नियमानुसार काम करने का दिलाया भरोसा
– निबंधन कार्यालय में व्याप्त अराजकता व अवैध वसूली को लेकर दिया जा रहा था धरना
गिरिडीह : निबंधन कार्यालय में व्याप्त अराजकता और निबंधन में हो रही अवैध उगाही के खिलाफ शुरू किया गया बेमियादी धरना मंगलवार को समाप्त हो गया. अधिवक्ता टीपी बख्शी ने रजिस्ट्रार द्वारा माफी मांगे जाने और नियमानुसार काम करने की घोषणा करने के बाद आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की. विदित हो कि अधिवक्ता श्री बख्शी सोमवार को निबंधन कार्य के लिए निबंधक के पास गये थे.
इस दौरान निबंधक अजय कुमार हेम्ब्रम ने मनमानी शुरू कर दी. अधिवक्ता ने जब श्री हेम्ब्रम की कार्यशैली का विरोध किया तो उन्हें गिरफ्तार करवा देने की धमकी दी. इस घटना के बाद श्री बख्शी ने निबंधक की कार्यशैली और निबंधन कार्यालय में व्याप्त रिश्वतखोरी का विरोध करते हुए धरना शुरू कर दिया. जब इस बात की जानकारी जिला अधिवक्ता संघ को हुई तो मंगलवार को संघ की जिला सचिव कंचनमाला के नेतृत्व में 50-60 अधिवक्ताओं ने निबंधन कार्यालय में प्रदर्शन किया और घटना के लिए माफी मांगने की मांग निबंधक के समक्ष रखी.
अधिवक्ताओं का आक्रोश देख निबंधक श्री हेम्ब्रम ने न सिर्फ अधिवक्ता के साथ किये गये अभद्र व्यवहार के लिए माफी मांगी, बल्कि घटना की पुनरावृत्ति पुन: न होने और कार्यालय में नियमानुसार काम करने का भरोसा भी दिलाया. प्रदर्शन करने वाले अधिवक्ताओं में केशव दाराद, अजय कुमार सिन्हा, शिवेंद्र नारायण सिन्हा, कमलेश नारायण देव, सुखदेव राय, श्रीधर प्रसाद, नित्यानंद प्रसाद, संजीव रंजन सिन्हा आदि भी शामिल थे.