पटना: पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर मंगलवार की रात दस बजे से हड़ताल पर चले गये. सोमवार को पीएमसीएच में जूनियर डॉक्टर और एसटीएफ जवान में मारपीट हुई थी. एसटीएफ जवान ने दो जूनियर डॉक्टरों को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया था.
जूनियर डॉक्टर उनकी गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों की बैठक में निर्णय लिया गया कि जब तक पीटने वाले जवान की गिरफ्तारी नहीं होती है, तब तक हड़ताल जारी रहेगी. जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (जेडीए) के अध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि हड़ताल की जानकारी प्राचार्य व अधीक्षक को फोन से दे दी है.
लिखित जानकारी बुधवार की सुबह मांग के साथ सौंपी जायेगी. 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं हुई तो अन्य मेडिकल कॉलेजों में जूनियर डॉक्टरों से बात कर हड़ताल करायेंगे. दूसरी ओर हड़ताल की जानकारी मिलते ही अधीक्षक डॉ लखींद्र प्रसाद ने सभी एचओडी को हड़ताल की सूचना दी और कहा है कि अपनी यूनिट को संभाले.
वहीं पटना सिविल सजर्न से 50 डॉक्टरों की मांग बुधवार की सुबह करेंगे. फिलहाल सभी सीनियर डॉक्टरों को तैनात रहने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है. प्रधान सचिव दीपक कुमार ने बताया कि जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल की सूचना नहीं है, लेकिन ऐसी बात है तो गंभीरता से लिया जायेगा. मरीजों को अस्पताल में कोई परेशानी नहीं हो. इसकी पूरी व्यवस्था करेंगे.