नयी दिल्ली : सरकार ने राजमार्ग निर्माण में गति लाने के लिए अब से दो साल में हर दिन 30 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की तैयार किया है. सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सीमा सड़क संगठन के कार्यों की समीक्षा करने की भी घोषणा की है.
कहा कि फिलहाल सड़क निर्माण की गति में कमी आयी है. भूमि अधिग्रहण, पर्यावरण व वन मंजूरी के बिना 60 हजार करोड़ रुपये की परियोजनाएं अटकी हैं. इन लंबित परियोजनाओं को तीन माह में पूरा कर लिया जायेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.