रानीश्वर : साइकिल पाने से वंचित मध्य विद्यालय सादीपुर के छात्राओं ने मंगलवार को प्रखंड विकास कार्यालय पहुंच कर हंगामा किया. आक्रोशितों ने बीडीओ से मिल कर दो वर्षो से साइकिल नहीं मिलने की शिकायत की और जल्द से जल्द साइकिल उपलब्ध कराने क ी मांग की. सादीपुर स्कूल के श्रवणी माहातो, रिया राय, पापिया बागती, शुथिका दास, चुमकी दास, पूजा मोदी आदि सहित 19 छात्रएं बीडीओ कार्यालय पहुंची. बीडीओ से छात्राओं ने कहा कि दो साल पहले उनके नाम से साइकिल स्वीकृत हुई है.
साइकिल देने के नाम पर बार-बार प्रखंड मुख्यालय बुलाया जाता है और निराश होकर छात्रएं वापस घर लौट जाती है. नये प्रखंड विकास पदाधिकारी कौशल कुमार ने छात्राओं को मामला अपने स्तर से देखने का आश्वासन दिया है. उल्लेखनीय हो कि रानीश्वर में लंबे समय से प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का पद रिक्त है तथा प्रखंड कल्याण पदाधिकारी के लिए अलग से कार्यालय भी नहीं है. प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी है. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहते. जिसके कारण प्रखंड कल्याण पदाधिकारी का कार्य भगवान भरोसे चल रहा है. छात्राओं के नाम पर साइकिल स्वीकृत होने के बावजूद उन्हें साइकिल नहीं मिलने की शिकायतें मिलती रहती है.