10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा के साथ विकास पर जोर

सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की मेदिनीनगर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ-साथ विकास तेज करने पर बल दिया है. यह कैसे होगा, इसके लिए बेहतर समन्वय बनाने की जरूरत बतायी गयी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व अन्य जो भी […]

सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की समीक्षा की

मेदिनीनगर : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार ने नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के साथ-साथ विकास तेज करने पर बल दिया है. यह कैसे होगा, इसके लिए बेहतर समन्वय बनाने की जरूरत बतायी गयी. केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल व अन्य जो भी फोर्स इन इलाकों में तैनात हैं, उनके और जिला बल के बीच बेहतर समन्वय होगा तो अपेक्षित सफलता भी मिलेगी.

सुरक्षा सलाहकार श्री कुमार ने मंगलवार को समीक्षा बैठक की. इस बैठक में राज्य के डीजीपी राजीव कुमार सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद थे. समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि पहले और अब की स्थिति में काफी बदलाव आया है. पलामू में नक्सली कमजोर हुए हैं. छतरपुर, हरिहरगंज जैसे कुछ इलाके हैं, जहां उनकी गतिविधियां पूर्व में चरम पर थी, लेकिन अब वह इन इलाकों में जमावड़ा नहीं लगा पा रहे हैं. यदि उनकी उपस्थिति हो रही है, तो पुलिस भी सक्रियता के साथ वहां पहुंच रही है.

बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार श्री कुमार ने कहा कि सुरक्षा को लेकर जो अभियान चल रहा है, उसमें जो भी फोर्स लगे हैं, उनके वेलफेयर पर भी ध्यान दिया जाये. उन्हें जो सुविधा मिलनी चाहिए थी, वह मिल रही है या नहीं, इस पर भी गौर किया जाये, ताकि वह कार्य में 100 प्रतिशत दे सकें. बैठक में पलामू के पुलिस अधीक्षक वाइएस रमेश ने पलामू की स्थिति के बारे में विस्तृत रिपोर्ट सौंपा. रिपोर्ट के माध्यम से यह बताया गया कि किस तरह पुलिस काम कर रही है, हाल के दिनों में पुलिस की खाते में कौन-कौन सी उपलब्धि आयी है और आगे उग्रवाद से निबटने के लिए क्या कार्य योजना तैयार की गयी है. इसके बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी.

बैठक में अभियान आइजी मुरारीलाल मीणा, पलामू उपायुक्त केएन झा, सीआरपीएफ के कमांडेंट अनिल मिंज, अभियान एसपी कन्हैया सिंह सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे.

नौ सड़कों का रुका है काम: पलामू के उग्रवाद प्रभावित इलाकों में नौ सड़कें ऐसी हैं, जिस पर यदि काम शुरू हो जाये, तो पुलिस को सहूलियत होगी. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार व राज्य के डीजीपी राजीव कुमार के समक्ष यह मामला उठा. बताया गया कि रेहला से हुसैनाबाद, मनातू से चक, नौडीहा से सरइडीह, महुडंड आदि पथ है. अपनी प्रस्तुति में एसपी वाइएस रमेश ने इस बात का जिक्र किया, जिस पर यह तय किया गया है कि इन सड़कों का निर्माण कार्य शुरू कराया जायेगा. यह देखा जायेगा कि आखिर किस परिस्थिति में यह कार्य रुका हुआ है. यह भी तय किया गया कि यदि इसके निर्माण में सुरक्षा की जरूरत होगी, तो उसे भी उपलब्ध कराया जायेगा.

अगले माह करेंगे विकास की समीक्षा बैठक : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार अगले माह फिर पलामू आयेंगे. विभागीय सुत्रों के अनुसार बैठक में उन्होंने इस बात की जानकारी दी. अगले माह वह विकास की समीक्षा करेंगे. मालूम हो कि पलामू उग्रवाद प्रभावित इलाका है. बैठक में मुख्य तौर पर इस बात पर ही चर्चा हुई कि कैसे यहां विकास के साथ-साथ सुरक्षा का भी माहौल तैयार हो.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें