मुंबईः आज एक महत्वपूर्ण फैसले के तहत रेल मंत्रालय ने मुंबई लोकल के बढे हुए किराये को वापस ले लिया है. किन्तु यह केवल सेकेंड क्लास मुंबई लोकल ट्रेन के लिए ही लागू होगा. फर्स्ट क्लास में सफर करने वालों को बढ़ा हुआ किराया ही देना होगा.
दूसरी ओर यह भी कहा गया है कि सेकेंड क्लास में भी यह रियायत केवल 80 किलोमीटर तक यात्रा करने वाले यात्रियों को ही मिलेगा. इससे अधिक दूरी का सफर करने वालों को बढा हुआ किराया ही देना पडेगा.साथ ही सूत्रों के अनुसार यह बढा हुआ किराया 25 जून से लागू न होकर अब 28 जून से लागू होगा.
गौरतलब है कि मुंबई लोकल ट्रेन के किराये को लेकर बीजेपी शिवसेना के सांसदों ने रेल मंत्री से मुलाकात की थी और उन्होंने इसमें रियायत का आश्वासन दिया था.