विश्व कप फुटबॉल: ग्रुप डी में तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही इटली की टीम
नटाल (ब्राजील) : उरुग्वे ने कप्तान डिएगो गोडिन के 81वें मिनट में किये गये गोल से मंगलवार को यहां विश्व कप ग्रुप डी के निर्णायक मैच में 10 खिलाड़ियों की इटली को 1-0 से शिकस्त देकर अंतिम 16 राउंड में प्रवेश किया. चार बार की चैंपियन इटली को इस तरह से चार साल में दूसरी बार ग्रुप चरण से ही बाहर होना पड़ा.
इस मैच में उरुग्वे के स्ट्राइकर लुई सुआरेज द्वारा विपक्षी टीम के खिलाड़ी को दांत से काटने से सनसनी फैल गयी, यह घटना गोडिन के गोल से एक मिनट पहले हुई. उरुग्वे के कप्तान गोडिन द्वारा निर्धारित समय से नौ मिनट पहले कॉर्नर से हुए गोल से दक्षिण अमेरिकी देश ने बढ़त बनायी, जो निर्णायक साबित हुई. कॉर्नर का शॉट गोडिन के कंधे से टकरा कर गोल में चला गया और इटली का गोलकीपर जियानलुईगी बुफोन कुछ नहीं कर सका. उरुग्वे ग्रुप डी में छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर रहने से अगले दौर में पहुंचनेवाली दूसरी टीम रहा.
वहीं कोस्टा रिका की टीम ने इंग्लैंड से गोल रहित ड्रॉ खेलने से एक अंक जुटाया और टीम तीन मैचों में सात अंक से ग्रुप में शीर्ष पर रही. इटली के तीन अंक रहे, जबकि इंग्लैंड एक अंक से निचले स्थान पर रही. इटली को अगले दौर में पहुंचने के लिए केवल ड्रॉ की जरूरत थी, जबकि विश्व कप में अपना 50वां मैच खेल रही उरुग्वे को अंतिम 16 में जगह बनाने के लिए इस मैच में जीत की दरकार थी और वह इस जीत से ऐसा करने में सफल रही.