कोलकाता: आर्थिक तंगी से जूझ रहे बंद जेसप कारखाने के एक कर्मचारी की सोमवार अपराह्न् दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी. मृतक का नाम प्रशांत कर्मकार (40) बताया गया है. वह जेसप कारखाने के स्ट्रर वर्कशॉप का कर्मी था. गत आठ महीने से बंद जेसप कारखाने की ओर से वेतन नहीं मिलने के वजह वह आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. उस पर काफी कर्ज हो गया था.
देनदारों के लगातार तगादा से वह काफी परेशान था. परिवार में उसकी पत्नी, बेटी और मां है. बताया जाता है कि सोमवार दोपहर उसे दिल का दौरा पड़ा. गंभीर अवस्था में उसे दमदम नगरपालिका अस्पताल से आरजी कर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना के संबंध में जेसप रक्षा कमेटी के संयोजक भोला यादव ने बताया कि मानसिक तौर पर परेशान रहने की वजह से सोमवार को दिल का दौड़ा पड़ने की वजह से उसकी मौत हुई है.
इस घटना के बाद से जेसप कारखाने के कर्मचारियों में क्षोभ है. इसके पहले आर्थिक तंगी से जूझ रहे जेसप कारखाने के एक अन्य कर्मचारी गोपाल क्षेत्री ने फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली थी. वहीं, जेसप कारखाने के रक्षा कमेटी के संयोजक भोला यादव ने कारखाने को अविलंब खोलने की मांग की. इसके साथ उन्होंने प्रबंधन से कर्मचारियों का बकाया वेतन भी चुकाने की मांग की.