विश्व कप फुटबॉल : स्पेन ने ऑस्ट्रेलिया को हरा खत्म किया अपना अभियान
साउ पाउलो : स्थानापन्न खिलाड़ी लेरॉय फेर और मेंफिस डीपे के शानदार गोल से नीदरलैंड ने सोमवार को यहां फीफा विश्व कप मुकाबले में चिली पर 2-0 की जीत से ग्रुप बी में शीर्ष स्थान सुनिश्चित किया. दोनों गोल में अज्रेन रोबेन में अहम भूमिका अदा की. फेर ने 77वें मिनट में टीम के लिए पहला गोल किया. रोबेन का दनसनाता क्रॉस बॉक्स के अंदर आया और फेर ने उछल कर शानदार हेडर शॉट लगाया, जो चिली के गोलकीपर क्लाडियो ब्रावो को पछाड़ते हुए सीधे गोल में पहुंच गया. इस पर नियमित कप्तान रोबिन वास पर्सी स्टैंड से प्रशंसा करते हुए दिखे.
युवा मेंफिस ने मैच खत्म होने से दो मिनट पहले टीम के लिए दूसरा गोल दागा. रोबेन बायीं ओर से गेंद लेकर तेजी से बढ़ रहे थे और उन्होंने नीचा क्रॉस इस 20 वर्षीय खिलाड़ी को दिया, जिन्होंने इसे गोल में तब्दील किया. इस परिणाम से नीदरलैंड के ब्राजील से भिड़ने से बचने की उम्मीद है, जिसका ग्रुप में अभियान ब्रासिलिया में कैमरुन के खिलाफ मैच से होगा. नीदरलैंड और चिली की टीमें दोनों ही दूसरे राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी थीं.
नीदरलैंड ने फीफा विश्व कप फुटबॉल के अपने आखिरी मैच में सोमवार को चिली को 2-0 से हरा कर ग्रुप बी में शीर्ष पर रहा. वहीं इसी ग्रुप के दूसरे मैच में 2010 की चैंपियन टीम स्पेन ने ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से हरा कर जीत से अपना अभियान खत्म किया. सोमवार को ग्रुप बी के पहले चरण के सभी मैचों के बाद नीदरलैंड की टीम नौ अंक लेकर शीर्ष पर बरकरार है. चिली की टीम छह अंक लेकर दूसरे स्थान पर है. वहीं स्पेन ने एक जीत दर्ज कर तीन अंक हासिल किये और वह तीसरे नंबर पर पहुंच गयी है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम चारों मैच हार कर तालिका में अंतिम स्थान पर रही.
साओ पाउलो में खेले गये मैच में नीदरलैंड और चिली के खिलाड़ियों ने शानदार खेल दिया. मैच के पहले हाफ तक दोनों टीमों की ओर से कोई गोल नहीं हो सका. नीदरलैंड के लिए लेरॉय फेर ने मैच के 77वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिला दी. वहीं टीम के लिए दूसरा गोल मेंफिस डिपे ने इंजुरी टाइम में किया.