11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोषागार का घेराव किया

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी गढ़वा : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाई फेडरेशन के तत्वावधान में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर सोमवार से कागकाज ठप कर दिया. कामकाज ठप होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वाडरे में साफ-सफाई का काम बंद होने से गंदगी का अंबार […]

नगर पंचायत के सफाईकर्मियों की हड़ताल जारी

गढ़वा : झारखंड लोकल बॉडीज इंप्लाई फेडरेशन के तत्वावधान में नगर पंचायत के सफाई कर्मचारी अपने वेतन की मांग को लेकर सोमवार से कागकाज ठप कर दिया. कामकाज ठप होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न वाडरे में साफ-सफाई का काम बंद होने से गंदगी का अंबार लगना शुरू हो गया है.

संघ के स्थानीय अध्यक्ष बिंदु राम ने बताया कि सभी कर्मियों द्वारा सोमवार को कोषागार का घेराव किया गया. जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा. बिंदु राम ने बताया कि चार माह से उन्हें वेतन नहीं मिला है. कर्मियों के घर खाने के लाले पड़े हैं. उन्होंने कोषागार कर्मियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया.

उन्होंने कहा कि गलती चाहे जिसकी भी हो, उन्हें उनके काम का वेतन चाहिए. एसडीओ पशुपतिनाथ मिश्र ने नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी से मामले की जानकारी लेकर कोषागार कर्मियों से पूछताछ की. नगर पंचायत उपाध्यक्ष अनिल पांडेय ने सफाईकर्मियों को समझा-बुझा कर कार्य शुरू करने की बात कही.

जबकि बिंदु राम ने कहा कि हड़ताल से पूर्व उन लोगों ने उपायुक्त, एसडीओ, नपं अध्यक्ष एवं कार्यपालक पदाधिकारी को लिखित जानकारी दे दी है. जब तक उनका वेतन नहीं मिलेगा, तब तक वे काम पर नहीं लौटेंगे. इस मौके पर भोला राम, जगरनाथ राम, सरयू राम, असदउल्लाह अंसारी, रामकुमार ठाकुर, महेंद्र राम, केदार प्रसाद दास, सुनीता कुमारी, राजेश राम, रामानुज प्रसाद, शिवभजन ठाकुर, संजय राम, मुरारी मिस्त्री, चानो देवी, रवि राम, अशोक राम, दुखन राम सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें