यूनीकोड स्टैंडर्ड के 7.0 वर्ज़न में अपडेट के बाद स्मार्टफ़ोन में 250 से ज़्यादा इमोजी नज़र आएंगी.
इमोजी के नए संकेतों में गिलहरी, कबूतर, थर्मामीटर और बवंडर जैसे आइकन शामिल होंगे.
इस शृंखला में जुड़ने वाली अन्य इमोजी में स्टॉर टेर्क के ‘वल्कन सेलूट’ भी हैं.
इस अपडेट में कुल 2,834 नए संकेत जोड़े गए.
सभी उपलब्ध इमोजी की सूची का संग्रह करन वाली वेबसाइट इमोजीपीडिया पर जुड़ने वाले आइकन की तस्वीरें मौजूद नहीं हैं, हालांकि नए आइकन के नामों की सूची जरूर मौजूद है.
नई इमोजी का इंतज़ार
इसमें ‘मोड़े हुए अख़बार’ और तिकोने के चारो तरफ़ गोलाकार आकृति वाली ‘इमोजी’ भी हैं.
इन नए आइकन को फ़ोन और कंप्यूटर पर आने में कुछ समय लगेगा क्योंकि डेवेलपर नए साफ़्टवेर को अलग-अलग उपकरणों के अनुकूल बनाने की कोशिश कर रहे हैं.
रंगीन ‘इमोजी’ की तरह यूनीकोड की इमोजी आमतौर पर काले और सफ़ेद रंगों वाली चित्रकारी जैसी होती हैं.
अन्य प्रतीकों रूसी मुद्रा रूबल और अज़ेरबैजान की मुद्रा को शामिल किया गया है. उत्तरी अमरीका, चीन, भारत और अन्य एशियाई देशों की मौजूदा स्क्रिप्ट को और संपन्न बनाया जा रहा है.
‘इमोजी में विविधता की जरूरत’
यूनीकोड ब्लॉग के मुताबिक़, "इमोजी के अधिकांश संकेत लंबे समय से इस्तेमाल होने वाले विंगडिंग्स और वेबडिंग्स फ़ोंट से निकाले गए हैं."
अप्रैल में ऑन लाइन वीडियो चैट की सेवा मुहैया करवाने वाली स्काइप ने कुछ इमोजी को हटा लिया था, जिससे लोगों को ‘ठेस पहुंचने की आशंका’ थी, यह जानकारी इनके कम्यूनिटी मैनेजर्स ने दी.
इस साल ऐपल का इस्तेमाल करने वाले लोगों ने शिकायत की थी कि उपलब्ध इमोजी अश्वेत लोगों को शामिल नहीं करतीं.
एक ऑनलाइन याचिका में दावा किया गया था, "800 से ज़्यादा इमोजी में से मात्र दो अश्वेत लोगों की तरह लग रही थीं. इनमें से एक अस्पष्ट तौर पर एशियाई लग रहा था और दूसरे में एक व्यक्ति पगड़ी में नज़र आ रहा था."
एपल वर्ल्डवाइड कॉर्पोरेट कम्यूनिकेशन की वाइस प्रेसिडेंट केटी कोटोन ने कहा, "इमोजी के संकेतों में बहुत ज़्यादा विविधता की जरूरत है. हम यूनिकोड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं ताकि इसमें सुधार किया जा सके."
(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें. आप ख़बरें पढ़ने और अपनी राय देने के लिए हमारे फ़ेसबुक पन्ने पर भी आ सकते हैं और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)