लीड्स : श्रीलंका के कुमार संगकारा क्रिकेट इतिहास में लगातार सात टेस्ट पारियों में अर्धशतक या इससे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गये हैं. संगकारा ने यह उपलब्धि इंग्लैंड के खिलाफ हेंडिग्ले में दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन हासिल की.
संगकारा स्क्वायर लेग पर चार रन बनाते ही वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी एवर्टन वीक्स और शिवनारायण चंद्रपाल तथा जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर की इस विशिष्ट सूची में शामिल हो गये. लेकिन वह 55 रन पर आउट हो गये. उन्हें आफ स्पिनर मोइन अली ने पगबाधा आउट किया.