10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत समिति के कर्माध्यक्ष गिरफ्तार

मालदा : बिहार सरकार को शुल्क भुगतान किये बगैर ईंटभट्टा के संचालन के आरोप में माकपा संचालित चांचल एक नंबर पंचायत समिति के खाद्य कर्माध्यक्ष नौसाद अली को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के आबादपुर थाना अंतर्गत चापाखोर गांव में नौसाद अली का ईंट भट्टा था. वह बिहार सरकार को […]

मालदा : बिहार सरकार को शुल्क भुगतान किये बगैर ईंटभट्टा के संचालन के आरोप में माकपा संचालित चांचल एक नंबर पंचायत समिति के खाद्य कर्माध्यक्ष नौसाद अली को गिरफ्तार किया गया है. बिहार पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिहार के आबादपुर थाना अंतर्गत चापाखोर गांव में नौसाद अली का ईंट भट्टा था. वह बिहार सरकार को शुल्क दिये बिना इस ईंट भट्टा को चला रहा था.

इसी आरोप में विगत 14 जेन को उन्हें गिरफ्तार किया गया. वर्तमान में वह बिहार पुलिस के पास है. उनके खिलाफ 70 हजार रुपये का सरकारी शुल्क नहीं देने का आरोप दर्ज हुआ है.चांचल एक नंबर ब्लॉक कांग्रेस नेता इंताज हुसैन ने बताया कि इन धोखेबाज नेताओं के चलते चांचल में विकास नहीं हो पा रहा है. चांचल थाना के आइसी तुलसी दास भट्टाचार्य ने बताया कि नौसद अली की गिरफ्तारी मामले में उन्हें कोई जानकारी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें