21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मजाक है ऊर्जा मंत्री का बयान

पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री ने जो बयान दिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपने इस बयान में उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को वह हर दिन 23 घंटे बिजली मुहैया कराते हैं. मेरे ख्याल से ऊर्जा मंत्री महोदय को राज्य के प्रमुख शहरों, मसलन रांची, जमशेदपुर और धनबाद का दौरा कर लेना चाहिए […]

पिछले दिनों राज्य के ऊर्जा मंत्री ने जो बयान दिया, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. अपने इस बयान में उन्होंने दावा किया कि राज्य के लोगों को वह हर दिन 23 घंटे बिजली मुहैया कराते हैं. मेरे ख्याल से ऊर्जा मंत्री महोदय को राज्य के प्रमुख शहरों, मसलन रांची, जमशेदपुर और धनबाद का दौरा कर लेना चाहिए उसके बाद वे पूरे हक से दावा कर सकते हैं.

शायद ही किसी मंत्री या बड़े सरकारी अधिकारी के दफ्तर में बिजली गुल होती हो, लेकिन जमशेदपुर के गैर टिस्को क्षेत्र में तो बिजली जैसे आंखमिचौनी खेलती है. यहां की बिजली व्यवस्था कभी ठीक नहीं हो सकी है. और ऐसे मंत्री से क्या उम्मीद लगायी जाये, जो हमारे कष्ट पर मजाक बनाता हो! हमें ऐसे मंत्री चाहिए जो गांव-गांव, घर-घर जा कर खुद मुआयना करते हों, वहां के लोगों की तकलीफें समझते हों, तभी हम कहेंगे मंत्री जी की जय हो.

पालुराम हेंब्रम, सलगाझारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें