रांची : नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (एनआइए) की टीम रविवार को रांची पहुंची. टीम का नेतृत्व एनआइए के डीआइजी ज्योति कुमार कर रहे थे. टीम में एनआइए के डीआइजी के साथ डीएसपी अन्य अधिकारी भी शामिल थे. रविवार की टीम के सदस्य सीठियो गांव पहुंचे.
इन अधिकारियों के साथ धुर्वा इंस्पेक्टर इंद्रदेव चौधरी व पुलिस बल के जवान भी थे. टीम के सदस्यों ने सुबह दस बजे से सीठियो स्थित जंगल में उस स्थान पर छानबीन की, जहां बम बनाने का प्रशिक्षण दिया जाता था. टीम के सदस्य उस स्थान पर भी गये, जहां से बम बरामद किये गये थे. बाद में टीम ने तालाब व कुआं का भी निरीक्षण किया, जहां विस्फोट छिपाने की बात कही गयी थी. गौरतलब है कि सीरियल ब्लास्ट में शामिल हैदर व ओरमांझी निवासी मुजीबुल्लाह का नाम चार नवंबर 2013 को हिंदपीढ़ी स्थित इरम लॉज में छापामारी के दौरान आया था. इरम लॉज से उस समय नौ बम व टाइमर बरामद हुए थे.