17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्राजील की नजरें प्री क्वार्टर पर

ग्रुप ए. मेजबान टीम की आज कैमरून से भिड़ंत, मैक्सिको का मुकाबला क्रोएशिया की टीम से वर्ल्ड कप में अपना 100वां मैच खेलेगा ब्राजील ब्रासीलिया : ब्राजील की टीम ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में सोमवार को यहां पहले ही होड़ से बाहर हो चुके कैमरून के खिलाफ जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल […]

ग्रुप ए. मेजबान टीम की आज कैमरून से भिड़ंत, मैक्सिको का मुकाबला क्रोएशिया की टीम से

वर्ल्ड कप में अपना 100वां मैच खेलेगा ब्राजील

ब्रासीलिया : ब्राजील की टीम ग्रुप ए के अपने अंतिम मुकाबले में सोमवार को यहां पहले ही होड़ से बाहर हो चुके कैमरून के खिलाफ जीत के साथ प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के इरादे से उतरेगी. लुइज फेलिप स्कोलारी की टीम ने अब तक हुए अपने दो मुकाबलों में क्रोएशिया को हराया है, जबकि मैक्सिको के खिलाफ ड्रॉ खेला है. ब्राजील की टीम इस दोनों ही मैचों में दबदबा बनाने में कामयाब नहीं हो सकी, लेकिन कोच और उनके खिलाड़ियों ने दावा किया है कि टूर्नामेंट आगे बढ़ने के साथ-साथ टीम के प्रदर्शन में सुधार हो रहा है.

वर्ल्ड कप में अपना 100वां मैच खेलने जा रही ब्राजील की टीम की अभी नाकआउट में जगह पक्की नहीं है, लेकिन गोलकीपर जूलियो सीजर ने कहा कि उन्होंने अब तक जिस तरह की मजबूत टीमों का सामना किया है, उससे उन्हें आगे मदद मिलेगी. सीजर ने कहा, ‘यह कड़ा ग्रुुप है लेकिन अब तक हमारे लिए सफर अच्छा रहा है. हमें दो मुश्किल प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ खेल चुके होने का आगे फायदा मिलेगा.

ब्राजील पर उसकी मेजबानी में हो रहे वर्ल्ड कप में अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है. टीम अभी बेहतर गोल अंतर के कारण मैक्सिको को पीछे छोड़ कर शीर्ष पर चल रही है और सोमवार को के मैच में ड्रॉ भी उसे प्री क्वार्टर फाइनल में जगह दिला देगा, जहां उसका सामना चिली या नीदरलैंड से हो सकता है. ब्राजील की टीम हार के बावजूद अंतिम 16 में प्रवेश कर सकती है, बशर्ते मैक्सिको अपने अंतिम मुकाबले में क्रोएशिया को हरा दे.

लय में नहीं है कैमरून की टीम

कैमरून के हाथों ब्राजील की हार की संभावना काफी कम है. वोल्कर फिन्के की टीम 1990 के बाद नाकआउट में जगह बनानेवाली पहली कैमरून की टीम बनने से पहले ही वंचित हो चुकी है और शुरुआत से ही उसका अभियान पटरी पर नहीं रहा. टूर्नामेंट की तैयारी के दौरान ही बोनस को लेकर विवाद हुआ और मैक्सिको के हाथों 0-1 और फिर क्रोएशिया के हाथों 0-4 की शिकस्त के साथ कैमरून की टीम वर्ल्ड कप से बाहर होनेवाली सबसे पहली टीमों में शामिल रही. कैमरून के सैमुअल इटो घुटने की चोट से जूझ रहे हैं और उन्होंने मैक्सिको के खिलाफ मुकाबले के बाद से ट्रेनिंग नहीं की है.

एलेक्स सांग को क्रोएशिया के खिलाफ मुकाबले के दौरान मारियो मानजुकिच को कोहनी मारने पर रेड कार्ड दिखाया गया और इसके साथ ही उनके लिए मौजूदा वर्ल्ड कप समाप्त हो गया. इसके बाद लेफ्ट बैक बेनाइट असाउ इकोटो ने टीम के अपने साथी बेंजामिन मोकांद्जो को मैच खत्म होने से पहले सिर से टक्कर मारी, जिससे फिन्के काफी नाराज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें