13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल इराक से मुंबई पहुंचेंगे गोपालगंज के 10 युवक

गोपालगंज : इराक के विभिन्न शहरों में फंसे 201 युवकों में से 10 को इरबिल शहर से रविवार को सुरक्षित निकाल कर सुलेमानिया एयरपोर्ट लाया गया, जहां फ्लाइट नहीं मिल पाने के कारण इन्हें एक होटल में एनका कंपनी ने सुरक्षित रखा है. इन सभी के मंगलवार को मुंबई पहुंचने की संभावना है. जिले के […]

गोपालगंज : इराक के विभिन्न शहरों में फंसे 201 युवकों में से 10 को इरबिल शहर से रविवार को सुरक्षित निकाल कर सुलेमानिया एयरपोर्ट लाया गया, जहां फ्लाइट नहीं मिल पाने के कारण इन्हें एक होटल में एनका कंपनी ने सुरक्षित रखा है. इन सभी के मंगलवार को मुंबई पहुंचने की संभावना है.

जिले के 10 युवकों समेत भारत के 21 लोगों को रविवार को एयरपोर्ट लाया गया. भारतीय दूतावास इराक की विभिन्न कंपनियों में फंसे 191 युवकों से भी लगातार संपर्क बनाये हुए है. अन्य को भी निकालने के प्रयास तेज कर दिये गये हैं. भारत के राजदूत अजय कुमार इराक में फंसे कुल 57 लोगों से लगातार संपर्क में हैं. सिधवलिया थाने के सुरहिया गांव के शहाबुद्दीन अंसारी और बरौली थाने के बढ़ेया गांव के मुन्ना सिंह समेत गोपालगंज के 10 युवक होटल पहुंचे.

शहाबुद्दीन ने प्रभात खबर को फोन पर बताया कि जिन युवकों का पासपोर्ट कंपनियों ने जब्त कर लिया है, उनको भी भारतीय दूतावास ने नोटिस दिया है. इराक की स्थिति अभी सुधरने की उम्मीद कम है. इसलिए जो लोग बसरा, बगदाद व माशूल में फंसे हैं, उन पर खतरा अधिक है. वहीं गोपालगंज के डीएम कृष्ण मोहन से भी लगभग 65 युवक इराक से सकुशल वापसी की अपील कर चुके हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें