13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम का पुतला फूंका

नामकुम: रेल यात्री किराया व माल भाड़ा बढ़ाये जाने का कांग्रेसियों ने विरोध किया है. कांग्रेसियों ने इसे अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. विरोध में शनिवार को नामकुम बाजार चौक पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय टोप्पो की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने मूल्य […]

नामकुम: रेल यात्री किराया व माल भाड़ा बढ़ाये जाने का कांग्रेसियों ने विरोध किया है. कांग्रेसियों ने इसे अनुचित बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की. विरोध में शनिवार को नामकुम बाजार चौक पर यूथ कांग्रेस अध्यक्ष विजय टोप्पो की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका. कार्यकर्ताओं ने मूल्य वृद्धि को जनता के साथ धोखा बताया. पुतला दहन कार्यक्रम में सतीश पाल मुंजनी, राजेश कच्छप, राजेश सिन्हा सन्नी, शंकर गोप, अनिल गोप, भूषण महतो, ज्योतिष यादव, मदन हंस, विक्की टोप्पो, अलबर्ट बिहां, रंजीत लकड़ा व रंजन टोप्पो सहित अन्य शामिल थे.

पिस्कानगड़ी. रेल यात्री किराया व माल भाड़ा बढ़ाने के विरोध में नगड़ी चौक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका गया. झारखंड विकास मोरचा के तत्वावधान में आयोजित इस पुतला दहन कार्यक्रम से पूर्व वक्ताओं ने कहा कि भाजपा ने जनता को धोखा दिया है. अब अच्छे दिन आने वाले हैं का सब्ज बाग दिखा कर सत्ता पर काबिज होने वाली भाजपा की असलियत अब सामने आने लगी है.

इसका असर राज्य में विधानसभा चुनाव में अवश्य दिखेगा. पुतला दहन से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष शाहबीर लोहरा के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के पुतले के साथ कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाला. इसमें शामिल लोगों ने भाड़े में की गयी वृद्धि को वापस लेने की मांग की. जुलूस नगड़ी से देवरी तक गया, फिर नगड़ी चौक पर पुतला दहन किया गया. मौके पर तसलीम अंसारी, जीमल अंसारी, अख्तर अंसारी, राजकुमार कच्छप, गणोश पहान, सोनू केसरी, संदीप उरांव, वसीम राजा, मोजिबुल्ला अंसारी, असजद अंसारी, एनामुल अंसारी, संजय साहू, असमुद्दीन अंसारी व खुर्शीद आलम आदि उपस्थित थे.

राज्य भर में बिजली आपूर्ति चरमरायी

रांची: बारिश के कारण राज्य भर की बिजली आपूर्ति चरमरा गयी है. कई स्थानों पर तार टूट गये, लाइन ब्रेकडाउन हुआ, पोल उखड़ गये. दूसरी ओर तेनुघाट की यूनिट नंबर एक से उत्पादन ठप हो गया. इससे राज्य में लगभग 180 मेगावाट बिजली की कमी हो गयी. हालांकि बोर्ड का दावा है कि सभी जगहों पर फुल लोड बिजली दी गयी है. दूसरी ओर स्थिति यह है कि चतरा में 30 घंटे तक लगातार बिजली आपूर्ति बंद रही. चास में नौ घंटे व गढ़वा में 17 घंटे तक बिजली आपूर्ति बंद रही. रांची, जमशेदपुर व धनबाद में अनियमित बिजली आपूर्ति की सूचना है. बिजली विभाग के लाख दावों के बावजूद लगातार लाइन ब्रेकडाउन हो रहा है और लोगों को बिजली संकट से दो-चार होना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में स्थिति और भी दयनीय है.

बताया गया कि बरही-चतरा 33 केवी लाइन 20 जून की सुबह ब्रेकडाउन हो गया था. इसके चलते चतरा जिले में ब्लैकआउट की स्थिति हो गयी थी. किसी तरह लाइन मरम्मत कर शनिवार को दिन के दो बजे आपूर्ति आरंभ की गयी. लगभग 30 घंटे के बाद यहां बिजली आपूर्ति आरंभ हो सकी. उधर चास में डीवीसी का लाइन ब्रेकडाउन हो गया, जिसके चलते चास व बोकारो में बिजली आपूर्ति बंद रही. दिन के 10.55 बजे बिजली आपूर्ति बहाल हो सकी. बताया गया कि चास में 24 घंटे में बमुश्किल छह से सात घंटे ही बिजली दी गयी है. सरायकेला-खरसावां जिले के कुचाई प्रखंड में 33 केवी लाइन ब्रेकडाउन हो गया. इसके चलते पूरे जिले में लगभग 14 घंटे तक बिजली गुल रही. धनबाद में पाथरडीह व कोयला नगर में लाइन ब्रेकडाउन हो गया. डीवीसी की वजह से धनबाद को औसतन 16 से 17 घंटे ही बिजली मिली है. संथाल-परगना के दुमका, देवघर, पाकुड़, गोड्डा, साहेबगंज व जामताड़ा में औसतन 15 से 16 घंटे ही बिजली दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें