चाईबासा : चाईबासा के मंगलहाट स्थित नगर पर्षद की जमीन पर मार्केट कॉम्प्लेक्स बनाया जायेगा. नगर पर्षद अध्यक्ष नीला नाग ने शनिवार को कार्यपालक पदाधिकारी कमल सिंह के साथ मंगलहाट में भू-भाग का निरीक्षण किया. यहां नप अध्यक्ष ने कई सालों से अवैध रूप कारोबार कर रहे दुकानदारों से भी बात की. दुकानदारों को नगर पर्षद के प्रोजेक्ट से अवगत कराया गया. अध्यक्ष ने दुकानदारों को आश्वस्त किया कि मार्केट काम्पलेक्स बनाये जाने की योजना में किसी को विस्थापित नहीं किया जायेगा.
बल्कि हर दुकानदार को यहां दुकान का वैध आवंटन दिया जायेगा. लेकिन इसमें शर्त यह रखी गयी है कि जो दुकान निर्माण पर आने वाला खर्च दुकानदार को वहन करना होगा. काम्प्लेक्स में अतिरिक्त बची दुकानों को नगर पर्षद अन्य लोगों को तय किराया वसूलकर आवंटित करेगा. काम्पलेक्स में दुकानदारों को पार्किग की सुविधा भी उपलब्ध होगी. योजना का स्कैच नगर पर्षद ने तैयार कर लिया है.
12 करोड़ से होगा बस स्टैंड का कायाकल्प
मंगलहाट के निरीक्षण के बाद नगर पर्षद के अधिकारियों ने बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया. बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण के लिये 12 करोड़ की राशि विमुक्त की गयी है. यहां सुविधाओं से युक्त स्टैंड बनाने का खाका तैयार है. डीपीआर के लिए अध्यक्ष व कार्यपालक ने स्थानीय दुकानदार, बस कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोगों से बातचीत कर सुझाव लिये गये.
सरकारी बस स्टैंड की व्यवस्था बदलेगी
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गंदगी के कारण सरकारी बस स्टैंड का पूरा उपयोग नहीं हो पा रहा है. अधिकांश वाहन सड़क पर खड़ी रहती है. सरकारी बस स्टैंड की सफाई कर उसके पूर्ण उपयोग करने की भी रणनीति बनी.