11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उरुग्वे जीता, इंग्लैंड का सफ़र लगभग ख़त्म

फ़ुटबॉल विश्व कप से इंग्लैंड की टीम की लगभग विदाई हो गई है. गुरुवार को हुए एक बेहद रोमांचक मैच में उरुग्वे ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में ज़बर्दस्त वापसी की. अब इंग्लैंड को अपना आख़िरी मैच कोस्टारिका के ख़िलाफ़ अच्छे अंतर से जीतना होगा और साथ ही इस ग्रुप के बाक़ी के […]

फ़ुटबॉल विश्व कप से इंग्लैंड की टीम की लगभग विदाई हो गई है. गुरुवार को हुए एक बेहद रोमांचक मैच में उरुग्वे ने इंग्लैंड को 2-1 से हराकर टूर्नामेंट में ज़बर्दस्त वापसी की.

अब इंग्लैंड को अपना आख़िरी मैच कोस्टारिका के ख़िलाफ़ अच्छे अंतर से जीतना होगा और साथ ही इस ग्रुप के बाक़ी के मैचों के परिणामों पर भी निर्भर रहना होगा.

इस मैच के हीरो रहे उरुग्वे के सुपरस्टार लुई सुआरेज़ जिन्होंने पूरी तरह से फ़िट ना होने के बावजूद उम्दा खेल दिखाया और उरुग्वे की ओर से दोनों गोल किए.

फ़ुटबॉल विशेषज्ञ नोवी कपाड़िया के मुताबिक़, "हालांकि पूरे मैच में इंग्लैंड का दबदबा ज़्यादा रहा लेकिन वो मौक़ों को गोल में नहीं बदल पाए. दूसरी तरफ़ उरुग्वे को मौक़े कम मिले लेकिन उन्होंने उन्हें अच्छी तरह से भुनाया. मैं तो कहूंगा कि अकेले सुआरेज़ ने इंग्लैंड को हरा दिया."

84वें मिनट तक 1-1 से बराबर रहने के बाद एक बार फिर सुआरेज़ अकेले दम पर बॉल लेकर आगे बढ़े और इंग्लैंड के गोलकीपर को चकमा देकर गोल कर दिया.

पूरा स्टेडियम उरुग्वे के प्रशंसकों के शोर से गूंज उठा.

उरुग्वे का दबदबा

‘ग्रुप ऑफ़ डैथ’ कहे जाने वाले ग्रुप डी का यह मैच दोनों ही टीमों के लिए जीतना बेहद ज़रूरी था. दोनों ही टीमों ने पहले हाफ़ में बराबरी का खेल दिखाया.

31वें मिनट में वेन रूनी का एक ज़बर्दस्त हेडर गोलपोस्ट से टकराकर वापस आ गया. लेकिन उरुग्वे की टीम शायद इंग्लैंड से ज़्यादा भाग्यशाली थी. 39वें मिनट में एडिंसन कवाने के क्रॉस पर लुई सुआरेज़ ने ज़बर्दस्त हेडर करके उरुग्वे को 1-0 की बढ़त दिला दी.

रूनी ने किया बराबरी का गोल

दूसरे हाफ़ में इंग्लैंड ने कई हमले किए लेकिन गोल करने के कई सुनहरे मौक़े गंवाए.

60वें मिनट में इंग्लैंड के रहीम स्टर्लिंग का घुटना उरुग्वे के अलवारो परेरा के चेहरे पर लगा जिससे उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा. दोनों के बीच इस दौरान काफी बहस भी हुई.

आख़िरकार लगातार जूझ रही इंग्लैंड की टीम को बराबरी का मौक़ा मिला और इंग्लैंड के सुपरस्टार वेन रूनी ने विश्व कप में अपना पहला गोल करके इंग्लैंड की टीम को बराबरी पर ला खड़ा किया.

पूरे मैच के दौरान ही रूनी ने बेहतरीन खेल दिखाया. वो दो-तीन दफ़ा गोल करने के बेहद नज़दीक भी पहुंचे.

कोलंबिया की जीत

इससे पहले ग्रुप सी के एक मैच में कोलंबिया ने आइवरी कोस्ट को 2-1 से हरा दिया. कोलंबिया के दो मैचों में छह अंक हैं. इसके साथ ही कोलंबिया का अंतिम 16 में पहुंचना लगभग तय हो गया है.

पहले हाफ़ तक दोनों ही टीमें 0-0 से बराबर थीं. जेम्स रोड्रीगाज़ ने 64वें मिनट में गोल दाग कर कोलंबिया को 1-0 से आगे कर दिया. 70वें मिनट में क्वान कींटेरो ने गोल करके कोलंबिया को 2-0 की बढ़त दिला दी.

लेकिन 73वें मिनट में आइवरी कोस्ट ने गोल करके अंतर 2-1 कर दिया. लेकिन कोलंबिया ने इसके बाद कोई और गोल नहीं होने दिया और 2-1 से जीत दर्ज कर ली.

इसके अलावा इसी ग्रुप के एक और मैच में जापान और ग्रीस 0-0 से बराबर रहे.

(बीबीसी हिंदी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें