17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भारत-बांग्लादेश मैच रद्द, सिरीज़ भारत के नाम

आईपीएल के सातवें सीज़न के बाद जहां एक तरफ भारत के जाने-माने खिलाड़ी इन दिनों आगामी इंगलैंड सिरीज़ से पहले आराम फरमा रहे हैं वहीं सुरेश रैना की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मेज़बान बांग्लादेश के ख़िलाफ तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला. हालांकि बारिश के कारण इस मैच का कोई परिणाम […]

आईपीएल के सातवें सीज़न के बाद जहां एक तरफ भारत के जाने-माने खिलाड़ी इन दिनों आगामी इंगलैंड सिरीज़ से पहले आराम फरमा रहे हैं वहीं सुरेश रैना की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम ने गुरुवार को मेज़बान बांग्लादेश के ख़िलाफ तीसरा और अंतिम एकदिवसीय मैच खेला.

हालांकि बारिश के कारण इस मैच का कोई परिणाम नहीं निकला और भारत ने तीन मैचों की सिरीज़ 2-0 से अपने नाम की.

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम मीरपुर में खेल गए तीसरे और आख़िरी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फ़ैसला किया.

मैच के दौरान रुक-रुककर बारिश होती रही जिसकी वजह से इस मुक़ाबले को 40-40 ओवर का कर दिया गया, लेकिन जब 34.2 ओवर में भारत का स्कोर 9 विकेट खोकर 119 रन था तभी भारी बारिश के कारण मैच रोकना पडा.

उसके बाद मैच में एक भी गेंद फेंकी नही की जा सकी और अंततः मैच को बिना किसी परिणाम के समाप्त घोषित कर दिया गया. भारत की बल्लेबाज़ी इस मैच में भी नही चल सकी. चेतेश्वर पुजारा ने 27 और स्टुअर्ट बिन्नी ने नाबाद रहते हुए 25 रन बनाए.

भारत के कप्तान सुरेश रैना ने भी 25 रनों की पारी खेली. सलामी बल्लेबाज़ रोबिन उथप्पा पांच और अजिंक्य रहाणे भी केवल तीन रन बना सके. अंबाती रायडू और मनोज तिवारी का भी लगभग यही हाल रहा.

बारिश का मिला सहारा

बांग्लादेश के साकिब अल हसन ने 27 रन देकर 3, अल अमीन हुसैन ने 23 रन देकर 2 और तसकीम अहमद ने 15 रन देकर 2 विकेट लिए.

इससे पहले भारत ने पहला एकदिवसीय मैच डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 7 विकेट से जीता था.

भारत के सामने 26 ओवर में जीत के लिए 150 रनों का लक्ष्य था जो उसने 24.5 ओवर में 3 विकेट पर 153 रन बनाकर हासिल किया. भारत की जीत में सलामी जोड़ी रोबिन उथप्पा ने 50 और अजिंक्य रहाणे ने 64 रन बनाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.

दूसरा एकदिवसीय मैच अत्यंत नाटकीय रहा जहां भारत की टीम पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25.3 ओवर में ही केवल 105 रन पर सिमट गई लेकिन कमाल तो तब हुआ जब बांग्लादेश की टीम भी जवाब में महज़ 17.4 ओवर में ही 58 रन पर सिमट गई.

भारत की जीत में तेज़ गेंदबाज़ मोहित शर्मा ने 22 रन देकर 4 और स्टुअर्ट बिन्नी ने 4.4 ओवर में केवल 4 रन देकर 6 विकेट चटका कर अहम भूमिका निभाई.

अपने इस शानदार गेंदबाज़ी प्रदर्शन से स्टुअर्ट बिन्नी ने एक नया रिकार्ड बनाया. उनसे पहले भारत के अनिल कुंबले ने साल 1993 में हीरो कप के फाइनल में वेस्टइंड़ीज के 6 विकेट 12 रन देकर लिए थे.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें