13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता मलेशियाई विमान की तलाश फिर शुरू

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा है कि मलेशिया के लापता विमान की खोज अब दक्षिण में सैकड़ों मील दूर की जाएगी. ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी ब्यूरो (एटीएसबी) के प्रमुख मार्टिन डोलन ने बताया कि अगले चरण में पर्थ के तट से 1800 किलोमीटर दूर स्थित इलाक़े में खोज की जाएगी. इसके आसपास के इलाक़ों का पहले हवाई […]

ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा है कि मलेशिया के लापता विमान की खोज अब दक्षिण में सैकड़ों मील दूर की जाएगी.

ऑस्ट्रेलियन ट्रांसपोर्ट सेफ़्टी ब्यूरो (एटीएसबी) के प्रमुख मार्टिन डोलन ने बताया कि अगले चरण में पर्थ के तट से 1800 किलोमीटर दूर स्थित इलाक़े में खोज की जाएगी.

इसके आसपास के इलाक़ों का पहले हवाई सर्वेक्षण किया जा चुका है, लेकिन पिंग (डेटा रिकॉर्डर से आने वाली आवाज़) सुनाई देने के बाद समुद्र के नीचे खोज का काम उत्तर में किया गया था.

मलेशियन एयरलाइंस की उड़ान संख्या एमएच-370 का विमान पिछले आठ मार्च को कुआलालंपुर से बीजिंग जाते समय लापता हो गया था. इस विमान में 239 यात्री सवार थे.

विशेषज्ञों को उम्मीद थी कि विमान के लापता होने के तुरंत बाद सुनाई दी पिंग्स विमान के डेटा रिकॉर्डर की होगी.

लेकिन कई सप्ताह तक समुद्र के नीचे खोज के बाद पता चला कि इस आवाज़ का विमान से कोई लेना-देना नहीं था.

खोजी टीमें अब उपग्रह से मिले शुरुआती आंकड़ों के आधार पर नए क्षेत्र में खोज करेंगी.

नक्शा

डोलन ने कहा, "विश्लेषण के आधार पर दक्षिण में खोज की जाएगी. यह खोज कितनी दूर तक होगी, इस पर अभी काम किया जा रहा है."

उन्होंने कहा कि इस बात की संभावना कम ही है कि नया खोज क्षेत्र तट से उतनी दूर होगा, जितना कि हवाई सर्वेक्षण का इलाक़ा था.

खोजी दलों के अपना काम शुरू करने से पहले समुद्र तल का नक्शा तैयार किया जाएगा.

नीदरलैंड्स की एक कंपनी को समुद्र तल का विस्तृत सर्वेक्षण करने का काम सौंपा गया है.

इस इलाक़े में समुद्र के छह किलोमीटर गहरा है और इसका नक्शा तैयार होने में तीन सप्ताह का समय लगने की संभावना है.

लापता विमान में सवार कई यात्रियों के परिजन खोज की सुस्त रफ़्तार के नाराज़ हैं. इस विमान का अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें