मुंबई: एक बार खाली हाथ लौटने के बाद बीएमसी की टीम कैंपा कोला सोसाइटी की बिल्डिंग की अवैध बिजली और पानी की कनेक्शन काटने दुबारा पहुंची. इसके पहले कैंपा कोला सोसाइटी को खाली कराने पहुंचे बीएमसी अधिकारियों को आज खाली हाथ लौटना पड़ा. यहां के 102 फ्लैट अवैध घोषित किये जाने के बाद कार्रवाई करने पहुंची बीएमसी की टीम को वहां के लोगों ने दरवाजा बंद करके रोका.
काफी मशक्कत करने के बाद जब वे नहीं माने तो बीएमसी अधिकारी वहां से चले गये. अब वे उच्च अधिकारयों से परामर्श लेने के बाद आगे की कार्रवाई करेंगे. अधिकारियों के पहुंचने के पहले वहां लोगों ने हवन किया. बताया जा रहा है कि बीएमसी इस अवैध बिल्डिंग में बिजली और पानी का कनेक्शन काट देगी.
इससे पहले बीएमसी ने साफ कर दिया था कि शुक्रवार को 11 बजे के बाद वो अवैध फ्लैटों को खाली कराने की कार्रवाई शुरू कर सकती है. बीएमसी ने सोसायटी में रह रहे एक शख्स की मौत के चलते 17 से 20 जून तक इस कार्रवाई को टाल दिया था.