मुंबई : पुलिस ने आज बॉम्बे डाइंग के मालिक नुस्ली वाडिया के सेक्रेटरी को अंडरवर्ल्ड के डॉन रवि पुजारी की आवाज सुनाई. नुस्ली वाडिया के सेक्रेटरी ने रवि पुजारी की आवाज पहचान ली है. आवाज पहचाने जाने के बाद पुलिस ने रवि पुजारी के नाम पर एक प्राथमिकी दर्ज करायी है.
प्रीति ही नहीं कई और तारिकाएं भी हुईं हैं हिंसा की शिकार
गौरतलब है कि पिछले दिनों नुस्ली वाडिया को रवि पुजारी से नाम से धमकी दी गयी थी और यह कहा गया था कि वह नेस को समझाएं कि वह प्रीति जिंटा को धमकाना बंद करें, अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. इस संबंध में नुस्ली वाडिया के सेक्रेटरी ने पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.
तेंडुलकर के बेटे को वाडिया ने कहा था अपशब्द!
नुस्ली वाडिया के सेक्रेटरी को धमकी फोन और एसएमएस के जरिये दी गयी थी. यह धमकी तब दी गयी, जब प्रीति जिंटा ने अपने पूर्व प्रेमी नेस वाडिया पर यह आरोप लगाया कि उसने आईपीएल मैच के दौरान उसके साथ छेड़छाड़ की और गाली-गलौच किया.