11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अगवा 40 में 39 भारतीयों की हत्या!

बगदाद:विदेश मंत्रालय द्वारा इराक में 40 भारतीयों के अपहरण की पुष्टि के एक दिन बाद रिपोर्ट आयी है कि इनमें से 39 लोगों की हत्या कर दी गयी है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत 40 अगवा भारतीयों में सिर्फ एक जीवित बचा है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने हालांकि इसकी […]

बगदाद:विदेश मंत्रालय द्वारा इराक में 40 भारतीयों के अपहरण की पुष्टि के एक दिन बाद रिपोर्ट आयी है कि इनमें से 39 लोगों की हत्या कर दी गयी है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत 40 अगवा भारतीयों में सिर्फ एक जीवित बचा है. न्यू इंडियन एक्सप्रेस ने हालांकि इसकी पुष्टि नहीं की है, लेकिन आशंका जतायी है कि 39 लोगों की हत्या कर दी गयी है. इनमें अधिकांश पंजाब के लोग हैं, जो कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करते थे. हालांकि, जिस कंपनी में ये लोग काम करते थे, उसने भारत सरकार को संदेश भेजा है कि सभी कामगार सुरक्षित हैं.

बहरहाल, रिपोर्ट में एक भारतीय कामगार के हवाले से कहा गया है कि जब इसलामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (आइएसआइएस) ने इराक में युद्ध छेड़ा, तो कंपनी ने भारतीयों और बांग्लादेशियों के पासपोर्ट लौटा दिये और कहा कि वे अपने देश लौट जायें. कर्मचारियों ने कंपनी से तीन महीने का वेतन और अपने देश जाने का टिकट मांगा. इसके बाद सभी को मोसुल के एक सुरक्षित अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया. सभी दो दिन तक वहां रहे. इसके बाद बांग्लादेशी कामगारों को भारतीयों से अलग कर दिया गया.

बांग्लादेशी कामगारों का ग्रुप एबरील के एक कैंप में पहुंचा, तो उन्हें हरकित नाम का एक भारतीय मिला, जिसने अस्पताल में उनके साथ शरण ले रखी थी. उसने बताया कि वह अकेला जीवित बचा है. शेष 39 लोगों को हमलावरों ने मार डाला. हालांकि, विदेश मंत्रालय ने 39 भारतीयों की हत्या की पुष्टि नहीं की है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय राहत संस्थाओं से विश्वसनीय सूचना मिलने तक वह इसे नहीं मान सकता. इससे पहले इराक ने कहा था कि भारतीयों को आइएसआइएस की कैद से रिहा करवाना व्यावहारिक नहीं है. लेकिन, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि अगवा सभी 40 भारतीयों को रिहा कराने के लिए सरकार कोई कसर बाकी नहीं रखेगी.

बादल कोई भी कीमत देने के लिए तैयार

दहशत में परिवार पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने गुरुवार को कहा कि अपने राज्य के लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए वह हमलावरों को कोई भी कीमत देने के लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ, इराक में फंसे लोगों के परिजनों में दहशत का माहौल है. वे ईश्वर से अपने परिजनों के सुरक्षित की शरण में हैं और विदेश मंत्रलय के अधिकारियों से मांग की है कि इराक में फंसे सभी भारतीयों को सुरक्षित निकाला जाये.

इराक में कहां-कितने भारतीय फंसे

मोसुल-40

तिकरित- 46

बैजी- 08

समारा- 12

दियाला- 12

अनबार प्रांत-12

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें