मेरठ : शहर के थाना टीपी नगर क्षेत्र में दस साल की एक बच्ची से पडोस में रहने वाले एक चौकीदार ने कथित तौर पर दुष्कर्म किया. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पीडित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराकर मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन अभी तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ओंकार सिंह ने आज बताया कि मोहमकमपुर स्थित एक फैक्टरी में काम करने वाले व्यक्ति की दस साल की पुत्री को पडोस में रहने वाला स्कूल का एक चौकीदार लोकेश (18) बुधवार की रात बहला-फुसला कर अपने घर ले गया था. वहां उसने बच्ची के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया.
उन्होंने बताया कि परिजन पहले तो घटना को लेकर इलाके के लोगों से मिले. इसके बाद उन्होंने घटना के संबंध में गुरुवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादंसं की धारा 377 और पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश डाली. लेकिन आरोपी घर पर नहीं मिला. उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.