20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत, हंगामा

ट्रक चालक को लोगों ने लालपुर चौक के पास पीटा स्थानीय लोगों का हंगामा रांची : डंगराटोली चौक पर गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक (जेएच01एस- 5310) सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य अन्य युवक घायल हो गया. धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर लालपुर चौक […]

ट्रक चालक को लोगों ने लालपुर चौक के पास पीटा

स्थानीय लोगों का हंगामा

रांची : डंगराटोली चौक पर गुरुवार की रात ट्रक की चपेट में आने से बाइक (जेएच01एस- 5310) सवार एक युवक की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य अन्य युवक घायल हो गया. धक्का मारने के बाद चालक ट्रक लेकर लालपुर चौक की ओर भागने लगा. इसी दौरान स्थानीय लोगों ने लालपुर चौक के निकट ट्रक सहित चालक सूबेलाल यादव को पकड़ लिया. इसके बाद ट्रक चालक की जमकर पिटाई की. घटना से आक्रोशित लोगों ने चौक पर जम कर हंगामा भी किया. सूचना मिलने पर लालपुर थाना की पुलिस पहुंची.

इसके बाद चालक को हिरासत में लेकर उसे इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया. पुलिस ने ट्रक और बाइक को जब्त कर लिया है.

जानकारी के अनुसार युवक लालपुर चौक से कांटाटोली चौक की ओर जा रहा था. वहीं दूसरी ओर ट्रक लालपुर चौक की ओर जा रहा था. डंगराटोली चौक पर चालक ने ट्रक से संतुलन खो दिया और बाइक सवार युवक को कुचल दिया. जिससे घटना स्थल पर ही युवक की मौत हो गयी. लालपुर थानेदार शैलेश कुमार ने कहा कि दुर्घटना में मृत युवक की पहचान की जा रही है. देर रात तक शव की पहचान नहीं हो सकी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें