25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक संकट के कारण सेंसेक्स 44 अंक नीचे

मुंबई: तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. इराक में बढती हिंसा से कच्चे तेल की आपूर्ति पर पडने वाली आशंका के कारण सेंसेक्स 44.45 अंक की गिरावट के साथ 25,201.80 अंक पर बंद हुआ. वैश्विक बाजार में तेजी से शुरुआती […]

मुंबई: तेल एवं गैस शेयरों में बिकवाली से बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स में आज लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गयी. इराक में बढती हिंसा से कच्चे तेल की आपूर्ति पर पडने वाली आशंका के कारण सेंसेक्स 44.45 अंक की गिरावट के साथ 25,201.80 अंक पर बंद हुआ.

वैश्विक बाजार में तेजी से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 180 अंक की मजबूती के साथ खुला लेकिन अंत में 44.45 अंक या 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ 25,201.80 अंक पर बंद हुआ. फेडरल रिजर्व द्वारा अमेरिकी अर्थव्यवस्था को लेकर बेहतर परिदृश्य रखे जाने से वैश्विक बाजारों में तेजी आयी.कारोबार के दौरान सेंसेक्स 25,425.85 अंक से लेकर 25,069.55 अंक के दायरे में रहा.कच्चे तेल की आयात लागत बढने तथा रुपये की विनिमय दर में गिरावट से शेयर पिछले कारोबारी सत्र में 274.94 अंक नीचे गिरा था. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 17.50 अंक या 0.23 प्रतिशत की गिरावट के साथ 7,540.70 अंक बंद हुआ.

कारोबारियों के अनुसार वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से ईंधन मुद्रास्फीति बढने तथा आयात बिल बढने तथा देश की आर्थिक वृद्धि पर असर पडने की आशंका से निवेशक सतर्क रुख अपना रहे हैं जिसके कारण बाजार में उतार-चढाव आ रहा है.

ओएनजीसी का शेयर जहां 5.13 प्रतिशत नीचे आया वहीं गेल 1.88 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्टरीज 2.38 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी. इसके अलावा एचपीसीएल, बीपीसीएल, मारति सुजुकी इंडिया, हीरो मोटो कार्प में भी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं दूसरी तरफ इंफोसिस, आईटीसी, एचडीएफसी, डा. रेड्डीज, सन फार्मा तथा बजाज आटो बढत के साथ बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें