14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई माह से नहीं मिल रहा है पारा शिक्षकों को वेतन

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के पारा शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन के रूप में एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण इन लोगों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. वेतन नहीं मिलने के कारण स्कूल में पठन-पाठन का काम भी एक तरह से ठप है. स्कूल […]

सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी हिंदी हाई स्कूल के पारा शिक्षकों को पिछले कई महीने से वेतन के रूप में एक रुपये का भी भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण इन लोगों के सामने आर्थिक समस्या उत्पन्न हो गयी है. वेतन नहीं मिलने के कारण स्कूल में पठन-पाठन का काम भी एक तरह से ठप है.

स्कूल प्रबंधन द्वारा वेतन देने की दिशा में कोई पहल नहीं जाने के बाद अभिभावकों ने ही अपनी तरफ से इन शिक्षकों को वेतन देने की व्यवस्था की है. इसके लिए स्कूल में गार्जियन फोरम का भी गठन किया गया है. गार्जियन फोरम के सदस्य आपस में चंदा कर पारा शिक्षकों को वेतन के रूप में ऋण दे रहे हैं.

आज भी कई शिक्षकों को 78 हजार रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी. इस संबंध में गार्जियन फोरम के अध्यक्ष संदीपन भट्टाचार्य ने कहा कि पिछले कई महीनों से वेतन के भुगतान नहीं किये जाने के कारण पारा शिक्षकों को अपना घर चलाना मुश्किल हो गया है. इन लोगों को पहले से ही काफी कम वेतन मिलते हैं. ऊपर से कई महीनों से एक रुपये भी वेतन के रूप में स्कूल प्रबंधन ने नहीं दी है. उन्होंने स्कूल प्रबध्ांन से तत्काल ही इस समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाने की अपील की है.

उन्होंने बताया कि शिक्षकों को यह आर्थिक सहायता वेतन के रूप में नहींअपितु ऋण के रूप में दी जा रही है. जिसे बाद में वेतन मिलने पर शिक्षक वापस कर देंगे. इसके ऊपर किसी तरह की कोई ब्याज नहीं देनी होगी. उन्होंने कहा कि पहले चरण में एक लाख 78 हजार रुपये की आर्थिक सहायता पारा शिक्षकों को दी गयी थी. दूसरी तरफ, आर्थिक सहायता मिलने के बाद पारा शिक्षकों ने खुशी जाहिर की है, लेकिन इनका कहना है कि स्कूल द्वारा वेतन देने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू होनी चाहिए. पारा शिक्षकों ने बताया कि मार्च महीने से उन लोगों को तनख्वाह नहीं मिल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें