पहला मैच गंवा चुके इंग्लैंड व उरुग्वे में भिड़ंत आज, प्रसारण रात 12.30 से
साओ पाउलो : इंग्लैंड और उरुग्वे की टीमें फीफा वर्ल्ड कप के ग्रुप डी मुकाबले में गुरुवार यहां आमने सामने होंगी, तो दोनों जीत के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदें जीवंत रखने के इरादे से उतरेंगी. अपने पहले मैच गंवा चुकी इन दोनों टीमों को हार की दशा में टूर्नामेंट से जल्द बाहर का रास्ता देखा पड़ सकता है.
इंग्लैंड को अपने पहले मैच में इटली, जबकि उरुग्वे को कोस्टा रिका के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा था, जिससे इन दोनों टीमों के पास अपने अंतिम दो पूल मैचों में गलती करने की कोई गुंजाइश नहीं है. गुरुवार के मैच में हार हाजसन की इंग्लैंड और दो बार के चैंपियन उरुग्वे को टूर्नामेंट से बाहर कर सकती है. उरुग्वे पहला मैच में 1-3 से हारा था. उरुग्वे की ओर से लिवरपूल के लुइस सुआरेज बायें घुटने के ऑपरेशन के बाद इस मैच से वापसी कर सकते हैं. इंग्लिश प्रीमियर लीग में सुआरेज 31 गोल के साथ शीर्ष स्कोरर रहे थे. रूनी ने इंग्लैंड को एक गोल करने में मदद की, लेकिन इटली के खिलाफ 1-2 की हार के दौरान वह खुद गोल करने से चूक गये.
यह 28 वर्षीय फॉरवर्ड अब तक वर्ल्ड कप में गोल नहीं कर पाया है और सोमवार को जब उन्हें रिजर्व खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग करते हुए देखा गया, तो उनको अगले मैच से बाहर रखने की अटकलें तेज हो गयी. इंग्लैंड के फुटबॉल संघ ने हालांकि कहा कि रूनी ने अतिरिक्त ट्रेनिंग सत्र का आग्रह किया था, जब टीम के अन्य नियमित खिलाड़ी मैच की थकान से उबरना चाहते थे. उरुग्वे को कवानी और फोर्लान से बेहतर प्रदर्शन की आस होगी.
इन सितारों पर नजर
इंगलैंड : वेन रून, स्टुरिज, स्टर्लिग, वेलबेक, स्टीफन जेरार्ड
उरुग्वे: लुईस सुआरेज, कवानी, फोर्लान, रॉड्रिगेज
10 में से चार मुकाबले उरुग्वे के नाम
उरुग्वे और इंग्लैंड के बीच अब तक 10 मुकाबले खेले गये हैं. इनमें से चार में उरुग्वे की टीम ने जीत दर्ज की है. इंग्लैंड को तीन मैचों में जीत मिली है, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ समाप्त हुए हैं. इन दोनों टीमों के बीच हुए पिछले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम जीती है. वहीं वर्ल्ड में अब तक हुए दो मैचों में से एक उरुग्वे जीता और एक ड्रॉ रहा.
फॉर्म गाइड
उरुग्वे की टीम को अपने पिछले छह मैचों में से तीन में जीत और दो में हार मिली. एक मैच ड्रॉ रहा. इंग्लैंड दो जीता, दो हारा और दो मैच ड्रॉ रहे.