17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वेज पर एमडी से होगी अंतिम वार्ता

जमशेदपुर: वेज रिवीजन समझौता पर टाटा वर्कर्स यूनियन ने एकजुटता दिखायी है. करीब आठ घंटे तक चली बैठक में पक्ष और विपक्ष ने मिलकर यह एलान किया कि वार्ता का विकल्प अंतिम समय तक खुला रखा जाये. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि किसी भी हाल में वेज रिवीजन में नुकसान को बरदाश्त […]

जमशेदपुर: वेज रिवीजन समझौता पर टाटा वर्कर्स यूनियन ने एकजुटता दिखायी है. करीब आठ घंटे तक चली बैठक में पक्ष और विपक्ष ने मिलकर यह एलान किया कि वार्ता का विकल्प अंतिम समय तक खुला रखा जाये. बैठक में उपस्थित सभी लोगों ने कहा कि किसी भी हाल में वेज रिवीजन में नुकसान को बरदाश्त नहीं किया जायेगा. साथ ही महंगाई भत्ता (डीए) के साथ कोई छेड़छाड़ को भी भी बरदाश्त नहीं किया जायेगा.

इसके लिए सर्वसम्मति से यूनियन के सभी सदस्यों ने अध्यक्ष पीएन सिंह को अधिकृत किया कि वे टाटा स्टील के एमडी टीवी नरेंद्रन से मिल कर मजदूरों और हाउस की बातों से उन्हें अवगत कराये. बेहतर वेज रिवीजन कराने की दिशा में एक और पहल यूनियन की ओर से हो. एमडी पर पूरे सदन ने भरोसा जताया. कहा गया कि अगर एमडी के स्तर पर भी वार्ता नहीं हो पाती है, तो हर स्तर पर विरोध किया जायेगा. एमडी से बातचीत होने के बाद फिर से सदन में इस बात को लाया जायेगा. अगर सदन कहेगा कि मामले को लेकर विरोध दर्ज करा दिया जाये तो निश्चित तौर पर फिर से इसका विरोध होगा, जो अब तक नहीं हो पाया है.

एमडी से रास्ता नहीं निकलेगा, तो विरोध : अध्यक्ष

एमडी से रास्ता नहीं निकल पाया तो हमलोग विरोध का रास्ता अपनायेंगे. सदन ने हमको अधिकृत किया है. फिर से सदन में आकर बतायेंगे कि एमडी से क्या बातचीत हुई है. अगर बातचीत बढ़िया हुई, हमारी बातों को सुन लिया गया तो निश्चित तौर पर समझौता कर लिया जायेगा. अगर रास्ता नहीं निकला तो विरोध का रास्ता अख्तियार होगा. -पीएन सिंह, अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

मजदूर हित में हमलोग साथ है : रघुनाथ

वेज रिवीजन जैसे ज्वलंत मुद्दे पर हमलोग अध्यक्ष के साथ हैं. पूरी यूनियन एकजुट है. लेकिन इस एकजुटता को बनाये रखने के लिए खुद अध्यक्ष को पहल करनी होगी, ताकि बेहतर रास्ता निकल सके. मजदूरों के हितों को ख्याल में रखते हुए एनजेसीएस की तर्ज पर ही फैसला लिया जाना चाहिए. -रघुनाथ पांडेय, पूर्व अध्यक्ष, टाटा वर्कर्स यूनियन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें