13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इराक: मोसुल शहर में 40 भारतीयों के अप‍हरण की संभावना

नयी दिल्ली : इराक के हिंसा प्रभावित मोसुल शहर में 40 भारतीयों का कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसी संभावना है कि सभी भारतीय आतंकियों के गिरफ्त में हैं. इसकी पुष्टि परिवार के लोगों ने की है. इसीबीच सरकार ने आज, इराक में राजदूत रह चुके सुरेश रेड्डी को बगदाद स्थित भारतीय मिशन को […]

नयी दिल्ली : इराक के हिंसा प्रभावित मोसुल शहर में 40 भारतीयों का कोई पता नहीं चल रहा है. ऐसी संभावना है कि सभी भारतीय आतंकियों के गिरफ्त में हैं. इसकी पुष्टि परिवार के लोगों ने की है. इसीबीच सरकार ने आज, इराक में राजदूत रह चुके सुरेश रेड्डी को बगदाद स्थित भारतीय मिशन को मजबूत करने के लिए वहां भेजने का फैसला किया.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने बताया मोसुल में 40 भारतीय ऐसे हैं जिनसे हम संपर्क नहीं कर सके. इन खबरों के बारे में पूछे जाने पर कि उनका अपहरण कर लिया गया है, प्रवक्ता ने बताया हम इसकी पुष्टि नहीं कर सकते. बहरहाल, उनका कोई पता नहीं चल रहा है. प्रवक्ता ने बताया कि रेड्डी को भारतीय मिशन को मजबूत करने के लिए बगदाद भेजा जा रहा है. भारतीय मिशन हिंसा प्रभावित इलाकों में भारतीयों की मदद की कोशिश कर रहा है.

उन्होंने बताया कि इराक में किसी भी भारतीय को निशाना बनाए जाने या हिंसा की किसी भी घटना की चपेट में आने से जुडी कोई खबर नहीं है. प्रवक्ता ने बताया हिंसा में भारतीय नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया है. हम सिर्फ लडाई में फंसे हैं. फिलहाल किसी भी हिंसक घटना में किसी भी भारतीय नागरिक के प्रभावित होने की ना तो कोई खबर है, ना कि इसकी पुष्टि की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें