24 घंटे में तीन दुर्घटनाओं से भड़के लोग
नोवामुंडी : पिछले 12 घंटे के भीतर बड़ाजामदा में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो को टिस्को के नोवामुंडी अस्पताल तथा एक को बड़ाजामदा रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. पहली घटना बीती रात मेन रोड पर भारत पेट्रोलियम पंप के समीप घटी. दो बाइकों के बीच हुई टक्कर में कोतिना साहनी (भट्टीसाई) तथा भीमसेन कुम्हार (खासजामदा बस्ती) गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों को टिस्को की नोवामुंडी अस्पताल में भरती कराया गया, जिसकी स्थिति गंभीर है.
दोनों घायल युवकों के सिर में चोट आयी है. दूसरी घटना सोमवार को अपराह्न् तीन बजे रतनलाल पेट्रोल पंप (बड़ाजामदा मेन रोड) के समीप घटी. बाइक सवार ने साइकिल से घूम कर आइसक्रीम बेचने वाले बड़बिल के युवक सुशील साहनी को टक्कर मार दी. घायल को बड़ाजामदा अस्पताल में भरती कराया गया है. दुर्घटना के बाद उप मुखिया गोवर्धन चौरसिया के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर दिया. एक घंटा तक सड़क जाम रहने से लौह-अयस्क लदे वाहनों की सड़क पर लंबी कतार लग गयी. बड़ाजामदा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों से वार्ता कर मुख्य सड़क से जाम हटवाया.
सड़क जाम कर रहे लोग आबादी वाले क्षेत्र में स्पीड ब्रेकर बनाने, स्पीड पर नियंत्रण व 18 चक्का वाले वाहनों का प्रवेश रोकने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने यातायात को सुरक्षित बनाने के लिए हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया. दुर्घटना में शामिल अपाची समेत तीन बाइकों को पुलिस जब्त कर थाना ले आयी है.