फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में लुटेरों को पकडने का प्रयास कर रहे दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रामगढ़ के थाना प्रभारी तथा एक दारोगा को निलम्बित कर दिया गया है.
परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने बताया कि रामगढ़ थाने में तैनात सिपाही दिनेश प्रताप सिंह (32) और गिरिराज किशोर (31) गुर्जर कल रात साठ फुटा मार्ग पर गश्त कर रहे थे. इलाके में कुछ बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया था और इसका पीडित व्यक्ति उन सिपाहियों के पास शिकायत लेकर आया था.
मीणा ने बताया कि सिपाहियों ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान सैलई मार्ग पर लुटेरे मिल भी गए. पीछा किये जाने पर हमलावरों ने सिपाहियों पर गोलियां बरसा दीं जिनकी चपेट में आने से सिपाही गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं सिंह ने आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
उन्होंने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये प्रमुख चौराहों की नाकाबंदी नहीं करने के आरोप में रामगढ़ के थाना प्रभारी अजय कुमार यादव तथा दारोगा उमर फारुक को निलम्बित कर दिया गया है. मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस दल गठित कर दिया गया है. हत्यारों को जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.