वॉशिंगटन : अमेरिका ने बगदाद स्थित अपने दूतावास की सुरक्षा बढ़ा दी है. इराक में बढ़ती उग्रवादी हिंसा के मद्देनजर वह यहां से अपने कुछ कर्मचारियों को अन्यत्र भी भेज चुका है. पेंटागन के प्रेस सचिव रीयर एडमिरल जॉन किर्बी ने कल यहां बताया विदेश मंत्रालय के आग्रह पर अमेरिकी सेना बगदाद में हमारे राजनयिक प्रतिष्ठानों को सुरक्षा मुहैया करा रही है.
बहरहाल, उन्होंने यह नहीं बताया कि बगदाद में अमेरिकी दूतावास की सुरक्षा में उनके कितने कर्मचारी कार्यरत हैं. किर्बी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के कुछ कर्मचारी बगदाद में अमेरिकी प्रतिष्ठानों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद कर रहे हैं.
सीएनएन ने बताया कि 50 से 100 अमेरिकी मरीन और अमेरिकी सैन्य कर्मी बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास पहुंच गए हैं. किर्बी ने बताया दूतावास के कुछ कर्मचारियों को व्यवसायिक, चार्टर और विदेश मंत्रालय के विमान से अस्थायी रुप से अन्यत्र भेजा जा रहा है.
विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता जेन साकी ने बताया कि इराक के कुछ हिस्सों में व्याप्त अस्थिरता और हिंसा के कारण बगदाद स्थित अमेरिकी दूतावास अपने कर्मचारियों की संख्या को लेकर विदेश मंत्रालय के साथ विचार विमर्श कर रहा है.
उन्होंने बताया कुछ अतिरिक्त अमेरिकी सरकारी सुरक्षा कर्मी बगदाद स्थित दूतावास में शामिल किए जाएंगे. अन्य स्टाफ को अस्थायी तौर पर अन्यत्र…. बसरा और इरबिल स्थित हमारे वाणिज्य दूतावासों में तथा अम्मान स्थित इराक सहयोग इकाई (इराक सपोर्ट यूनिट) में भेजा जाएगा. जेन साकी ने कहा इराक स्थित अमेरिकी दूतावास में राष्ट्रीय सुरक्षा मिशन के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी.