ठेके पर बहाल सफाईकर्मियों की हड़ताल खत्म
गया : गया जंकशन के वाशिंग पिट व प्लेटफॉर्म पर तीन दिनों बाद रविवार की सुबह करीब 10 बजे से महाबोधि एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों की सफाई शुरू हो गयी. महाबोधि एक्सप्रेस में ठेके पर बहाल सफाई कर्मचारी शंभु कुमार की मौत के विरोध में 12 जून से हड़ताल कर रहे ठेका सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार के आश्वासन पर अपना आंदोलन समाप्त कर दिया.
जानकारी के अनुसार, ठेका एजेंसी यंग बंगाल को-ऑपरेटिव लेबर कांट्रैक्टर सोसाइटी लिमिटेड के मालिक दीपक कुमार सिंह उर्फ घंटी सिंह रविवार की सुबह वाशिंग पिट पहुंचा और कंपनी व शंभु के परिजनों के बीच हुए मांगों के एग्रीमेंट पेपर (निबंधन पत्र) पर साइन किया. इस दौरान सफाई कर्मचारियों ने ठेकेदार को अपनी समस्याओं से अवगत कराया. उन्होंने सभी सफाई कर्मचारियों का मेडिकल कार्ड बनवाने, ड्यूटी के दौरान दुर्घटना या तबीयत खराब होने पर तत्काल इलाज की व्यवस्था करने आदि सुविधाओं की मांग की. इस पर ठेकेदार ने सभी सुपरवाइजरों से कहा कि सफाई कर्मचारियों क साथ किसी भी प्रकार की घटना होती है, तो उनका तत्काल इलाज कराया जाये. इलाज में हुए खर्च का भुगतान ठेका एजेंसी करेगी. दीपक कुमार सिंह ने कहा कि कुछ कर्मचारियों का मेडिकल कार्ड बन गया है.
शेष कर्मचारियों का मेडिकल कार्ड 10 से 15 दिनों के अंदर बना दिया जायेगा. ठेकेदार के इस आश्वासन पर सफाई कर्मचारियों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी और काम पर लौट गये. इस दौरान मृतक के परिवार श्रवण कुमार व राजेश कुमार शर्मा समेत सफाई कर्मचारी व यूनियन के ओर से दिलीप कुमार मंडल मौजूद थे.