रात में गोलियों से दहली टेल्को कॉलोनी, अस्पताल के पास अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
जमशेदपुर : ल्को में रविवार की रात करीब नौ बजे अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलायी. अपराधियों ने टेल्को खड़ंगाझार अस्पताल के सामने बैठे दो युवकों को 11 गोलियां मारी. अपराधी पिस्टल जंगल में फेंक फरार हो गये. इधर घायल दोनों युवक लहुलुहान हालत में भागते हुए टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचे.
अस्पताल गेट पर तैनात गार्ड व अन्य लोगों ने घायलों को इलाज के लिए इमरजेंसी वार्ड में पहुंचाया. घायलों में एक बिरसानगर जोन नंबर एक में बेबी टेंट हाउस के समीप रहनेवाला तरणदीप सिंह तथा दूसरा खड़ंगाझार का निवासी गुरप्रीत सिंह उर्फ सोनू है. तरणदीप को पैर में छह जगहों पर तथा गुरप्रीत सिंह को पैर, पेट व हाथ में कुल पांच गोलियां लगी हैं. तरणदीप 15 दिन पहले पुणो से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर वापस अपने घर लौटा था. वहीं गुरप्रीत सिंह ने रांची बीआइटी मेसरा से इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर भुवनेश्वर में ब्रिटानिया कंपनी में काम कर रहा था.
गुरप्रीत शनिवार को अपने घर लौटा था और सोमवार को वापस भुवनेश्वर जाने वाला था. इधर घटना की सूचना पाकर सिटी एसपी कार्तिक एस, डीएसपी बीएन सिंह, केएन चौधरी, गोलमुरी थाना प्रभारी मो नेहालुद्दीन, टेल्को थाना प्रभारी के पांडेय समेत कई थाना की पुलिस पहुंच गयी थी. पुलिस ने घटना स्थल से पांच खोखा बरामद किया है. पुलिस घटना के कारणों तक नहीं पहुंच सकी है. पुलिस मामले को निजी कारणों से जोड़कर जांच कर रही है. सामाचार लिखे जाने तक घायलों का इलाज टाटा मोटर्स अस्पताल के आइसीयू वार्ड में चल रहा है.