10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों के निशाने पर विक्रमशिला

दीपक कुमार मिश्र भागलपुर : देश के प्राचीन विश्वविद्यालयों में एक विक्रमशिला महाविहार आंतकियों के निशाने पर है. पुलिस की विशेष शाखा यानी खुफिया विभाग ने इसकी सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग ने विक्रमशिला के साथ-साथ नालंदा महाविहार पर भी हमले की आशंका जतायी है. पालकालीन विक्रमशिला महाविहार देश की धरोहरों […]

दीपक कुमार मिश्र

भागलपुर : देश के प्राचीन विश्वविद्यालयों में एक विक्रमशिला महाविहार आंतकियों के निशाने पर है. पुलिस की विशेष शाखा यानी खुफिया विभाग ने इसकी सुरक्षा के लिए अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग ने विक्रमशिला के साथ-साथ नालंदा महाविहार पर भी हमले की आशंका जतायी है.

पालकालीन विक्रमशिला महाविहार देश की धरोहरों में एक है. भागलपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर अंतीचक में इसका खुदाई स्थल है. अब तक इसकी पूरी तरह खुदाई भी नहीं हुई है.

देश के प्राचीन विश्वविद्यालय में नालंदा, तक्षशिला और विक्रमशिला की गिनती होती है. बौद्ध शिक्षा में तंत्र विद्या की यहां पढ़ाई होती थी. इतिहास में इसकी महत्ता नालंदा से भी अधिक बतायी गयी है. पिछले साल बोधगया में आतंकी हमले के बाद बुद्ध से जुड़े स्थलों की सुरक्षा को और पुख्ता करने की बात उठी थी. पटना के बुद्ध स्मृति पार्क आदि की सुरक्षा कड़ी भी हुई, लेकिन विक्रमशिला महाविहार की सुरक्षा भगवान भरोसे ही रही है. ऐसे भी इसकी सुरक्षा का कोई ठोस इंतजाम नहीं है.

इधर, खुफिया विभाग ने विक्रमशिला व नालंदा महाविहार की सुरक्षा को लेकर फिर अलर्ट जारी किया है. खुफिया विभाग ने यहां पर आतंकी हमले की आशंका जतायी है. खुफिया सूत्रों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को सजग रहने और महाविहार की सुरक्षा मजबूत करने का निर्देश जारी किया है. महाविहार आनेवाले लोगों पर भी विशेष ध्यान देने को कहा गया है. खुदाई स्थल पर ही एक संग्रहालय भी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें