अलीगढ : उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ जिले के लोधा थाना क्षेत्र में एक पेड़ पर 21 साल की एक युवती का शव लटका पाया गया. जिला पुलिस प्रवक्ता उदयवीर मलिक ने बताया है कि लोधा थाने के एक सुनसान क्षेत्र में एक पेड़ पर 21 साल की अज्ञात युवती का शव लटका पाया गया है.
उन्होंने बताया कि युवती का शव मिलने की सूचना पर जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने शहर से लगभग 10 किलोमीटर दूर मौके पर जाकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है और उसे पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है. मलिक ने बताया कि युवती का पता लगाने की कोशिश चल रही है.