रांची/हजारीबाग : भाजपा के वरिष्ठ नेता सह सांसद लाल कृष्ण आडवाणी 17 जून को दिन के 10.30 बजे विशेष विमान से रांची आयेंगे. इसके बाद श्री आडवाणी जय प्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में बंद भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा से मिलने जायेंगे. श्री आडवाणी एक घंटा तक हजारीबाग में रहने के बाद डेमोटांड़ जायेंगे. शाम चार बजे विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.
मालूम हो कि लचर बिजली व्यवस्था के खिलाफ हजारीबाग में चल रहे आंदोलन को भाजपा के प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के नेताओं का समर्थन मिल रहा है. तीन जून से जेल में बंद यशंवत सिन्हा से प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के कई नेताओं ने मुलाकात की है.
ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का हक नहीं : जयंत सिन्हा
हजारीबाग में पत्रकारों से बातचीत करते हुए सांसद जयंत सिन्हा ने कहा कि उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल में 16 जून को सभी जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन किया जायेगा. बिजली आंदोलन को और तेज किया जायेगा. उन्होंने कहा कि झारखंड की वर्तमान सरकार अयोग्य है. जनता को बिजली, सड़क, पानी मुहैया नहीं करा पाने वाली सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है. वर्तमान सरकार कुछ दिनों की मेहमान है. इसलिए सरकार से जुड़े लोग जनहित में काम करने की बजाय लूट खसोट में लगे हैं.