मुंबई : दक्षिण मुंबई और घाटकोपर के बीच यात्रा का समय अब बदलकर मात्र 30 मिनट हो जाएगा. दरअसल, 16.4 किलोमीटर लंबे फ्रीवे पर कल से पूर्ण रुप से परिचालन शुरु हो जाएगा. मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण 2.8 किलोमीटर लंबे पंजरपोल-घाटकोपर लिंक रोड का उद्घाटन करेंगे, इसके अलावा वे 580 मीटर लंबे दक्षिण को जाने वाली खेरवाडी जंक्शन फ्लाईओवर का भी शुभारंभ करेंगे. इस परियोजना पर 1,400 करोड़ रुपये से अधिक की लागत आई है.
मुंबई महानगर क्षेत्र विकास प्राधिकरण (एमएमआरडीए) ने कहा, इन दोनों मार्गों के पूरे होने का मतलब है 16.4 किलोमीटर लंबे ईस्टर्न फ्री वे का पूरा होना. इससे दक्षिणी मुंबई से पूर्वी उपनगर तक की यात्रा निर्बाध रुप से हो पाएगी. विज्ञप्ति के मुताबिक, इससे यात्रियों को घाटकोपर से ऑरेंज गेट तक जाने में केवल 30 मिनट का समय लगेगा. मोटर यात्रियों को दादर, सायन, चेम्बूर, कुर्ला और मानखुर्द पर ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगी.